Homemade Natural Pitambari Powder: घरों में अधिकतर लोग पूजा से लेकर सजावट के लिए पीतल और एल्युमिनियम के शोपीस खरीद कर लाते हैं। नए होने पर ये सभी चीजें शीशे की तरह चमकती रहती हैं। लेकिन अगर इसे समय-समय पर साफ नहीं किया जाए, तो धूल-मिट्टी की वजह से ये काले पड़ना शुरू हो जाते हैं, जिन्हें बाद में साफ करना किसी सिर दर्द से कम नहीं होता है। हालांकि कई बार तो कड़ी मेहनत के बाद भी ये दाग हटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाएं बाजार में बिकने वाला क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीद कर लाती हैं।
अगर आप भी पीतल और पूजा के बर्तन पर जमी गंदगी को हटाने के लिए बाजार से पितांबरी पाउडर खरीद कर लाती है, तो आपको बता दें कि आप घर में मौजूद सामान से इस तरह का पाउडर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप इसे कैसे तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: सोने से चमक जाएंगे मंदिर के बर्तन, घर पर फ्री में बनाएं पीतांबरी
पीतल और एल्युमिनियम बर्तन को शीशे जैसा चमकने के लिए आप मिट्टी के दीपक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पुराने 10-15 मिट्टी के दीपक ले लें। अब इन्हें कद्दूकस की मदद से घिसकर पाउडर तैयार कर लें। तैयार पाउडर में टाटरी पाउडर और डिटर्जेंट डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकती हैं।
पितांबरी बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई चीजों को इकट्ठा कर लें। इसके बाद एक बर्तन में सबसे पहले गेहूं का आटा, नमक, टाटरी पाउडर और डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इन चीजों को ग्राइंडर में डालकर एक बार ग्राइंड करें। ग्राइंड करने के बाद उसे बर्तन में निकालें। अगर आपके पास फूड कलर है, तो तैयार मिश्रण में डालकर अच्छे से मिलाएं। इस प्रकार आप कुछ ही सेकंड में बर्तन साफ करने वाला पाउडर बनाकर तैयार कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।