दिवाली से पहले हम सभी अपना-अपना घर चमकाने में लग जाते हैं, मगर घर के साथ-साथ मंदिर और मंदिर के बर्तनों का साफ होना भी बहुत जरूरी होता है। वैसे तो बाजार में आपको तांबे और पीतल के बर्तनों को चमकाने के लिए पीतांबरी मिल जाएगी, मगर आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं और इसके लिए आपको न तो बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है और न ही बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है।
आप घर पर ही मौजूद चीजों से बाजार जैसी पीतांबरी बना सकती हैं, इससे आपके बर्तन पहले से कहीं ज्यादा साफ हो जाएंगे और सोने की तरह उनमें चमक भी आ जाएगी। आपको बता दें कि आप घर पर बनी इस पितांबरी से सोने और चांदी के बर्तन और सामान को भी साफ कर सकती हैं।
आपको बता दें कि जितने साफ आपके बर्तन बाजार में मिलने वाली पितांबरी से नहीं होंगे उतने चमकदार घर पर बनी पितांबरी से हो जाएंगे। हमें इंस्टाग्राम पर रेसिपी डेवलपर प्रेमलता चंद्रन के इंस्टाग्राम अकाउंट से पितांबरी बनने की रेसिपी मिली है। चलिए तो जानते हैं घर में पीतांबरी बनने का आसान तरीका।
View this post on Instagram
नोट- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो आपको इस पीतांबरी का इस्तेमाल करते वक्त हाथों में ग्लव्ज पहन लेने चाहिए। दरअसल, इसमें मौजूद एसिड्स से आपके हाथों की त्वचा प्रभावित हो सकती है। खासतौर पर अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो आपको बिना ग्लव्ज के इस पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Story Source:
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।