आजकल सभी लोग प्लांट लगाने का शौक रखते हैं। कुछ लोग तो इतने दीवाने होते हैं जहां जगह मिल जाए वहां पौधे लगाना शुरू कर देते हैं। कोई अपने गार्डन में सब्जियों को लगाता है तो कोई फ्लावर प्लांट लगाता है। कई लोगों ऐसे भी होते हैं जो मौसम के हिसाब से पौधे लगाना पसंद करते हैं।
अगर आप भी नए पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट के नाम बता रहे हैं जिन्हें स्प्रिंग मौसम में लगाना काफी अच्छी माना जाता है। कहा जाता है कि इस मौसम में नए फूल, जड़ी-बूटियां या सब्जियों को लगाने के लिए माली की भी आवश्यकता नहीं होती है। कुछ किस्मों के साथ हम अपने गार्डन को हरा-भरा बना सकते हैं।
नैस्टर्टियम का पौधा
आपको बता दें कि इस पौधे में कई सारे फेल होते हैं जो बहुमुखी होते हैं और ये फूल चमकीले रंग के होते हैं। इन फूलों से बहुत अच्छी सुगंध भी आती है जो आपके घर के बाहर गार्डन को यकीनन सुगंधित कर देगी। इस पौधे को अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती इसलिए इसे किसी भी मौसम में आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप स्प्रिंग मौसम में लगाएं। (एलोवरा के पौधे को घर पर लगाने की सही विधि)
पुदीने का पौधा
पुदीना एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। कई लोग पुदीने को खाने में इस्तेमाल करते हैं, तो कई लोग स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं। इतना ही नहीं, यह आपके घर के लुक को भी बेहद खूबसूरत बनाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
आप इसे अपने घर के अंदर या बाहर कहीं भी रख सकती हैं। अगर आप पुदीने का प्लांट लगाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको बीज खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे आप पत्तों से भी आसानी से उगा सकती हैं।
हरा प्याज का पौधा
अगर आप हरी पत्तेदार सब्जियों को खाने और उगाने की शौकीन हैं, तो आप इस मौसम में अपने गार्डन में हरा प्याज लगा सकती हैं। क्योंकि इस मौसम में प्याज को उगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। इसके अलावा, हरा प्याज को उगाना भी बहुत आसान है आप इसे न सिर्फ मिट्टी में लगा सकती हैं बल्कि इसका पौधा पानी में भी लगा सकती हैं।
जी हां, यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है कि आप इस पौधे को गमले, प्लास्टिक की बोतल में मिट्टी या फिर पानी की सहायता से प्याज उगा सकते हैं।
स्वीट बेसिल का पौधा
स्वीट बेसिल का पौधा तुलसी के पौधे की तरह ही दिखाई देता है, लेकिन इसकी पत्तियां तुलसी से थोड़ी बड़ी और गाढ़े हरे रंग की होती हैं। इसका वैज्ञानिक नाम Ocimum basilicum है और इसके अलावा इसे इटालियन बेसिल और स्वीट बेसिल के नाम से भी लोग जानते हैं।
स्वीट बेसिल में विटामिन-ए, विटामिन-के, प्रोटीन, कॉपर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज आदि होते हैं। स्वीट बेसिल का इस्तेमाल कई रोगों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। अगर आप इस पौधे को लगाना चाहती हैं, तो यह मौसम एकदम बहतरीन है।
गुलाब का पौधा
गुलाब का फूल एक ऐसा फूल है जो लगभग सभी को अच्छा लगता है। अगर गार्डन में इसका पौधा है तो उसे आप पसंद जरूर करेंगे। ऐसा कितने लोगों के साथ होता है कि वो गार्डन में पौधे लगा तो लेते हैं, लेकिन पौधे में अच्छे से फूल नहीं आते हैं। कई बार पौधा मर जाता है, कुछ मामलों में कली आकर भी खिल नहीं पाती। (गुलाब के पौधे में नहीं आते हैं अच्छे फूल तो ये 3 हैक्स आएंगे काम)
इसे ज़रूर पढ़ें-इन टिप्स को अपनाकर एयर प्लांट को दें पानी
कई बार गुलाब का पौधा फंगस के कारण मर जाता है तो किसी-किसी पौधे में पत्तियां ज्यादा होती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके गुलाब से साथ ऐसा न हो, तो वसंत में इस पौधे लगाएं यकीनन अच्छी ग्रोथ होगी।
इन पौधे को आप अपने गार्डन में लगा सकती हैं। अगर आपको कोई गार्डनिंग हैक पूछना है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों