इन टिप्स को अपनाकर एयर प्लांट को दें पानी

लो मेंटेंनेंस होने के कारण एयर प्लांट को हम सभी अपने घर में लगाते हैं। इन्हें पानी देते समय आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

air plant care tips

एयर प्लांट्स की गिनती बेहद ही खूबसूरत पौधों के रूप में होती है। ये अपनी जड़ों के बजाय पत्तियों के माध्यम से नमी और पोषक तत्वों को अब्जॉर्ब करते हैं। उन्हें बढ़ने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। वे सिर्फ हवा के माध्यम से ही बढ़ते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें कभी-कभी पानी देने की जरूरत होती है। एयर प्लांट्स को अन्य पौधों की तरह नियमित रूप से पानी नहीं दिया जाता है। साथ ही साथ, उन्हें पानी देने का तरीका भी काफी अलग होता है।

यह सच है कि एयर प्लांट एक लो मेंटेंनेंस प्लांट होते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें केयर की जरूरत तो होती ही है। आप उन्हें भिगोकर या स्प्रे करके आसानी से पानी दे सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एयरप्लांट को पानी देने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं-

एयर प्लांट्स को कब पानी दें

air plant ke liye tips

एयर प्लांट (खूबसूरत घर के लिए इंडोर प्लांट्स) को पानी देने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि इसे कब पानी देना सही माना जाता है। आप एयर प्लांट को हमेशा सुबह ही पानी दें। जिससे उनके पास दिन के दौरान सूखने के लिए पर्याप्त समय हो। इसके अलावा, आपको एक से दो सप्ताह में एक बार अपने एयर प्लांट को ही पानी देना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:इन 5 पौधों को बिना बीज के भी उगा सकती हैं आप

एयर प्लांट को सोक करके दें पानी

air plant se jude tips

आप एयर प्लांट को सोक करके पानी दे सकती हैं। यह तरीका बेहद ही आसान है। इसके लिए आप एक बाउल या कप में गुनगुना फ़िल्टर्ड पानी दें से उसे भरें। अब आप अपने एयर प्लांट को इसमें रखें। इस दौरान आपके यह ध्यान रखने की जरूरत है कि इसकी पत्तियां पानी में अच्छी तरह से डूबी हुई हों। आप अपने एयर प्लांट को 20-40 मिनट तक भीगने के लिए ऐसे ही छोड़ दें। एक बार पौधे को भिगोने के बाद इसे पानी से निकाल दें। एयर प्लांट की पत्तियों से अतिरिक्त पानी को झाड़ दें। फिर, पौधे को 10 से 15 मिनट के लिए एक टॉवल पर उल्टा करके रख दें। यह बचे हुए पानी को पत्तियों पर बैठने और सड़ने से रोकने में मदद करेगा।

इसे जरूर पढ़ें:50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

मिस्टिंग के जरिए एयर प्लांट को दें पानी

air plant ki kaise kare care

एयर प्लांट को पानी देते समय आपको उसके टाइप पर भी ध्यान देना चाहिए। मसलन, टिलंडसिया टेक्टोरम को आप सोक करने की जगह मिस्टिंग के जरिए वाटर दें। इस तरीके को अपनाने के लिए एक स्प्रे बोतल या मिस्टर को गुनगुने फ़िल्टर्ड पानी से भरें। अगर आपका एयर प्लांट कांच के टेरारियम या बंद जगह में रखा है, तो पानी देने से पहले पौधे को हटा दें। अन्यथा इससे नमी टेरारियम में फंस जाए जिससे तना सड़ जाए। अब अपने एयर प्लांट को तब तक अच्छी तरह से मिस्ट करें जब तक कि पत्तियां नम न हो जाएं। हालांकि, यह पानी टपकना नहीं चाहिए। साथ ही, इसे उसके मूल स्थान पर लौटाने से पहले उसे सूखने दें।

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और बिना किसी परेशानी के अपने एयर प्लांट को पानी दें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें

आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP