जब भी घर को सजाने की बात आती है तो लोग अक्सर प्लांट्स को अपने घर में जगह देना पसंद करते हैं। ये ना केवल आपके घर की हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि उसे और भी अधिक खूबसूरत बनाते हैं। अमूमन हम अपने घर में कई तरह के प्लांट्स को जगह देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि प्लांट्स आपके घर में पॉजिटिविटी भी लेकर आते हैं। बस इसके लिए जरूरी होता है कि आप सही प्लांट्स को अपने घर में रखें।
इन प्लांट्स को रखते समय दिशाओं का ख्याल भी रखा जाना चाहिए। अगर दिशाओं का ध्यान रखते हुए प्लांट्स को रखा जाता है तो इससे उस दिशा की पॉजिटिव एनर्जी कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि पूर्व दिशा में आपको किन प्लांट्स को रखना चाहिए-
तुलसी का पौधा
पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा रखना बेहद ही अच्छा माना जाता है। जब इस दिशा में तुलसी का पौधा रखा जाता है तो इससे पूरे घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली का माहौल बना रहता है। इतना ही नहीं, इस दिशा में रखी हुई तुलसी पर सूरज की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं। जिससे जब आप इस तुलसी का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
दूर्वा घास
पूर्व दिशा में दूर्वा घास जिसे दूब घास भी कहा जाता है, उसे रखना भी काफी अच्छा रहता है। आप किसी छोटे से गमले में दूर्वा घास को उगाकर पूर्व दिशा में रख सकते हैं। इस दिशा में दूर्वा घास रखने से ना केवल घर की नेगेटिविटी कम होती है, बल्कि घर के सदस्यों के बीच के आपसी मन-मुटाव को भी खत्म करने में काफी मदद मिलती है।
लगाएं खुशबू वाले पौधे
पूर्व दिशा में खुशबू वाले पौधे जैसे धनिया, पुदीना व अजवायन आदि को भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो गरम मसालों के छोटे-छोटे पौधे भी वहां पर रख सकते हैं। दरअसल, एनर्जी पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर ट्रेवल करती है और ऐसे में अगर आपका घर पश्चिम में है और आपने पूर्व दिशा की बालकनी में इन पौधों को लगाया है तो ऐसे में यकीनन आपको घर में पॉजिटिविटी (पॉजिटिविटी बढ़ाने के वास्तु टिप्स) महसूस होगी।
रखें स्पाइडर प्लांट
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर के आसपास बहुत अधिक पॉल्यूशन है तो ऐसे में आप पूर्व दिशा में स्पाइडर प्लांट या फिर स्नेक प्लांट रख सकते हैं। ये एक तरह से एयर फिल्टर के रूप में काम करते हैं। इस दिशा में स्पाइडर प्लांट या फिर स्नेक प्लांट रखना काफी अच्छा रहता है। आप इन प्लांट को पूर्व दिशा की बालकनी या बाहर के आंगन में रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Hindu Beliefs For Tulsi: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें
लगाएं जेड प्लांट
इन दिनों घरों में हैंगिंग प्लांट को इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ गया है। अगर आप भी अपने घर में हैंगिंग प्लांट लगाना चाहती हैं तो ऐसे में पूर्व दिशा में जेड प्लांट लगाना यकीनन एक अच्छा विचार है। इस दिशा में जब जेड प्लांट को हैंग करके लगाया जाता है तो इसका पॉजिटिव असर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति (धन वर्षा के उपाय) पर पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Tulsi Astro: कब तुलसी की पत्तियां तोड़ना माना जाता है बहुत अशुभ?
यह है एक्सपर्ट की राय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों