herzindagi
janhvi kapoor mili release date

Mili फिल्म में देखें थ्रिल और इमोशन्स का कॉम्बिनेशन, जानिए दर्शकों को कितनी पसंद आ रही है मूवी

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिली' आज थिएटर में रिलीज हो गई है। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 13:47 IST

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिली' आज यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ही सनी कौशल लीड रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। क्या आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो पहले इस आर्टिकल को पढ़ ले।

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिली' में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म साल 2019 में आई मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रीमेक है, जिसे मुथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैंस इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे। आज जब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो फैंस इस फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी क्या है

Janhvi Kapoor says filming Mili hurt her mental health

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' की कहानी की बात करे तो देहरादून की रहने वाली मिली नौडियाल अपने पिता से काफी ज्यादा प्यार करती हैं। वह अपने पिता की मदद करने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करती है। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से भले ही ताल्लुक रखती हो लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं। मिली का सपना था कि वह कनाडा जाकर अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर जॉब करें ताकि वह अपने पिता की सहायता कर सकें। मिली का एक बॉयफ्रेंड है जिसके साथ वह सेटल होना चाहती है, वह यह भी चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड कहीं अच्छी जगह जॉब करने लगें।

इसे जरूर पढ़ें-बर्थडे पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर के इन जंपसूट लुक्स से लें आइडिया

जानें कैसे मिली की लाइफ ने बदली करवट

अपने इन ख्वाबों के साथ जीने वाली मिली के लाइफ में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला था। एक दफा वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ड्रिंक एंड ड्राइव केस में फंस जाती है। जिसके बाद उनका रिश्ता उसके पिता के साथ खराब हो जाता है। कहानी उस वक्त बदलती है जब मिली अपने ऑफिसकी और जा रही होती है और काम के दौरान देर रात कोल्ड फ्रीजर रूम में वह फस जाती है। इसके बाद की कहानी काफी इमोशनल हैं।

इसे जरूर पढ़ें-जाह्नवी कपूर ने बताया अपनी खूबसूरत स्किन का सीक्रेट, Oats का करती हैं ऐसे इस्तेमाल

दर्शक कर रहे है पसंद

बता दे कि इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एक्टिंग को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को लेकर काफी अच्छी प्रतिकिया शेयर कर रहे हैं। बता दे कि अगर आपने मिली मलयालम नहीं देखा है तो यह फिल्म आपके लिए फ्रश हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Image Credit : Janhvi Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।