Phulera Dooj Upay 2024: विवाह में हो रही है देरी, कागज-केसर से करें ये उपाय

Phulera Dooj Upay 2024: हिंदू धर्म में फुलेरा दूज के पर्व का विशेष महत्व है। यह त्योहार भगवान श्री कृष्ण और राधा को समर्पित है। इस दिन फूलों की होली खेली जाती है। 

Phulera Dooj  saffron remedies for Marriage

(Phulera dooj 2024 saffron remedies for marriage) सनातन धर्म में फुलेरा दूज का पर्व भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित है। यह त्योहार हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को होता है। वहीं आज फुलेरा दूज है। इस खास अवसर पर फूलों की होली खेलने का विशेष महत्व है। अब ऐसे में अगर किसी जातक के विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो कागज और केसर के कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति के विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

विवाह में आ रही बाधा के लिए करें ये उपाय (remedies for obstacles in marriage)

phulera dooj  remedies

अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई भी बाधा उत्पन्न हो रही है और देरी हो रही है, तो फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। इससे राधा-कृष्ण की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और विवाह के योग भी जल्द बनेंगे।

प्रेम विवाह के लिए करें ये उपाय (remedies for love marriage)

अगर आप मनचाहा व्यक्ति से विवाह करना चाहते हैं, तो फुलेरा दूज के दिन एक सफेद कागज लें और उसपर केसर (केसर के उपाय) से उस व्यक्ति का नाम लिखें। जिससे आप विवाह करना चाहते हैं। इसे लिखने के बाद उस कागज को राधा-कृष्ण के चरणों में अर्पित कर दें। इससे लाभ हो सकता है और मनचाहे व्यक्ति से आपके विवाह के योग जल्द बनेंगे।

इसे जरूर पढ़ें - Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज पर शिव-पार्वती को चढ़ाएं ये 5 चीजें, जीवनसाथी से मजबूत होंगे रिश्ते

राधा-कृष्ण की कृपा के लिए करें ये उपाय (remedies for the blessings of Radha-Krishna)

phulera dooj  bhog

अगर आपके जीवन में कोई भी परेशानी आ रही हो। आपका काम बनते-बनते बिगड़ जाता है, तो फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की विधिवत पूजा करें और उनका श्रृंगार फूलों से करें। इससे

इसे जरूर पढ़ें - Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज के दिन श्रीकृष्ण को चढ़ाएं ये 6 फूल, मिलेगा सुयोग्य जीवनसाथी

भगवान श्रीकृष्ण को पीले वस्त्र चढ़ाएं (Offer yellow clothes to Lord Krishna)

जीवन में तरक्की के लिए भगवान श्रीकृष्ण (श्रीकृष्ण मंत्र) को पीले वस्त्र जरूर अर्पित करें। इससे सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है।

अगर आपके विवाह में कोई भी परेशानी आ रही है, तो फुलेरा दूज के दिन इन उपायों को कर सकते हैं और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP