Bhagwan Shiv Aur Mata Parvati Ko Chadhaye Ye Cheezen: फुलेरा दूज का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। इस साल फुलेरा दूज 12 मार्च, दिन मंगलवार की पड़ रही है। इस दिन बांके बिहारी मंदिर समेत पूरे ब्रज मंडल में फूलों वाली होली खेली जाती है। साथ ही, इस दिन श्री राधा राधा कृष्ण की पूजा का विधान है।
इसके अलावा, फुलेरा दूज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का भी विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन अगर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के दौरान उन्हें कुछ चीजें चढ़ाने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि शिव-पार्वती को क्या चीजें चढ़ानी चाहिए।
शिव-पार्वती को अर्पित करें आक का फूल (Offer Aak Flower To Shiva Parvati)
भगवान शिव और माता पार्वती को फुलेरा दूज के दिन आक के फूल का जोड़ा अर्पित करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है, क्लेश दूर ओता है और प्रेम संबंध भी मधुर बनता है।
यह भी पढ़ें:Phulera Dooj 2024: इस साल कब है फुलेरा दूज? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
शिव-पार्वती को अर्पित करें शुद्ध देसी घी (Offer Ghee To Shiva Parvati)
फुलेरा दूज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को घी भी अर्पित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है घी अर्पित करने से घर का पारिवारिक क्लेश दूर होता है और आपसी तालमेल एवं प्यार बढ़ता है।
शिव-पार्वती को अर्पित करें मालपुआ (Offer Malpua To Shiva Parvati)
मालपुआ माता पार्वती और भगवान शिव का प्रिय भोग माना गया है। ऐसे में फुलेरा दूज के दिन मालपुए का भोग लगाने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती और जीवन में शुभता का आगमन होता है।
शिव-पार्वती को अर्पित करें केसर (Offer Saffron To Shiva Parvati)
फुलेरा दूज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को केसर चढ़ाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। व्यक्ति के दुर्विकार दूर होते हैं। व्यक्ति भय से दूर हो जाता है और उसके भीतर साहस जन्म लेता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर फुलेरा दूज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों