सिग्नेचर का तरीका खोल सकता है आपकी पर्सनैलिटी का राज, जानें कैसे

Personality According To Signature Style: हम सभी का सिग्नेचर करने का अलग स्टाइल होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका सिग्नेचर भी आपके बारे में बहुत कुछ बता सकता है। आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानें। 

personality traits by signature style

हमारे हस्ताक्षर यानी सिग्नेचर केवल किसी ख़ास दस्तावेज को मंजूरी देने का प्रतीक नहीं होते हैं बल्कि यह दिखाते हैं कि हमारी खूबियां क्या-क्या हैं। हमारे हस्ताक्षर विभिन्न व्यक्तित्व लक्षणों को प्रकट करते हैं जो दूसरों से अलग होते हैं।

ज्योतिष और ग्राफोलॉजी की मदद से, कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व लक्षणों को उनके हस्ताक्षर से आसानी से समझ सकता है। सबका सिग्नेचर का स्टाइल अलग हो सकता है। आपका सिग्नेचर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बयां करता है। आइए Mr. Sudhir Kove, Graphologist से जानें कैसे आपका सिग्नेचर स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बता सकता है।

यदि सिग्नेचर का आकार हैंडराइटिंग से बड़ा हो

if signature is bigger than handwriting

यदि किसी व्यक्ति का सिग्नेचर उसकी हैंडराइटिंग से बड़ा होता है तो व्यक्ति स्वभाव से अहंकारी हो सकता है। इनके भीतर बहुत ज्यादा घमंड की भावना होती है और वो दूसरों से ऊपर खुद को समझते हैं।

ये लोग कभी भी जनता के बीच अपनी नाकामी या गलती को स्वीकार नहीं करते हैं। ये लोग अपनी गलत चीजों को भी सही दिखाने की कोशिश करते हैं और इनका अहंकार ही इन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

इसे भी पढ़ें: आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में

यदि कोई सरनेम के साथ सिग्नेचर स्टार्ट करे

जब भी कोई व्यक्ति अपने सरनेम के साथ अपने हस्ताक्षर शुरू करता है, या चाहे वह अपने सरनेम के आद्याक्षर के साथ पूरे हस्ताक्षर को घेरता है, या यदि सरनेम का आद्याक्षर हस्ताक्षर में अन्य अक्षरों से बड़ा होता है, तो इन सभी परिदृश्यों में, यह कहा जा सकता है कि व्यक्ति सरनेम को ज्यादा महत्व देता है जिसका अर्थ है कि वे भावनात्मक रूप से प्रेरित है।

सरनेम स्त्री पक्ष के बारे में होता है, जो एक पुरुष का उसकी मां, उसकी पत्नी और उसके बच्चों के प्रति स्नेह को प्रदर्शित करता है। कुल मिलाकर सिग्नेचर का ये स्टाइल व्यक्ति की भावनाओं के बारे में बात करता है।

सिग्नेचर में सरनेम को शामिल न करना

signature according to personality

तीसरा व्यक्तित्व गुण वह है जो अपने हस्ताक्षर में अपना सरनेम शामिल करने के लिए तैयार नहीं होते है। मित्र के रूप में ऐसे लोग बहुत अच्छे हो सकते हैं। ये व्यक्ति एक उत्साही प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं।

ऐसे व्यक्ति आमतौर पर चीजों को करने की एक विशेष रूप से अनूठी शैली रखते हैं। एक व्यक्ति जो अपने सिग्नेचर में केवल अपना नाम लिखते हैं, वह एक प्रशासक के रूप में बहुत होते हैं और इसलिए जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णयों के संबंध में मार्गदर्शन के लिए उनसे मित्रता की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: जानें कैसे आपके माथे के आकार में छिपा है आपकी पर्सनालिटी का राज

सिग्नेचर में नाम ऊपर और सरनेम उसके नीचे

signature style for personality

यदि किसी के सिग्नेचर (सिग्नेचर करते समय न करें ये गलतियां)में नाम सबसे ऊपर है और सरनेम ठीक नीचे है तो बहुस्तरीय सिग्नेचर मेहनती लोगों को दर्शाता है। ऐसे लोगों के लिए पैसा उन्हें बहुत प्रेरित करता है और वे इसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। वे आमतौर पर अपने दृष्टिकोण में ऊर्जावान होते हैं। ये लोग अपनी मेहनत के दम पर बड़े से बड़ा मुकाम भी हासिल करने में सफल हो सकते हैं।

सिग्नेचर के बीच डॉट्स

जो लोग अपने सिग्नेचर के बीच डॉट्स का उपयोग करते हैं, तो पूरा हस्ताक्षर उनके पहले नाम के पहले अक्षर के बारे में है, जिसके बाद एक बिंदु है, फिर उनके मध्य नाम के पहले अक्षर के बाद फिर से एक बिंदु है और फिर अंतिम नाम के शुरुआती अक्षर हैं जो फिर से एक अवधि के साथ बंद हो जाते हैं। जो लोग अपने सिग्नेचर में डॉट्स का उपयोग करते हैं वह इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट होते हैं कि क्या आपका है और क्या मेरा है। वे हमेशा चीजों को बांटने की प्रवृत्ति रखते हैं। ये हमेशा कार्यों को विभाजित करते हैं, जीवन शैली को विभाजित करते हैं।

अगर आपके सिग्नेचर का भी स्टाइल इनमें से है तो ये आपके व्यक्तित्व की खूबियां भी हो सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP