आज के जमाने में चोरी होना बेहद आम बात हो गई है। ऐसे में हर कोई अपने घर को खाली छोड़कर जाने से डरता है कि कहीं कोई चोरी ना हो जाए। कई बार देखा गया है कि दिन दहाड़े ही चोरी हो जाती है। इसके लिए आप अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं। आपकी गैरमौजूदगी में सीसीटीवी कैमरा घर की पूरी निगरानी करेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि कैमरा तो काफी महंगे होते हैं, लेकिन हम आपके घर के लिए कम कीमत पर मिलने वाला CCTV कैमरा लेकर आए हैं।
इस कैमरे की खास बात यह है कि इसे आप सिर्फ घर में नहीं बल्कि अपने ऑफिस में भी लगवा सकते हैं। बता दे कि यह कैमरा 24 घंटे एचडी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं। इसके अलावा भी इस कैमरे में कई अन्य बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। साथ ही, आप इसे वाई-फाई द्वारा कनेक्ट भी कर सकते हैं। इस कैमरा को यूजर्स द्वारा 4.5 स्टार रेटिंग मिली है। यह 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 96 डिग्री वर्टिकल फुल व्यू देता है। इस कैमरे में रात में भी क्लियर व्यू आता है। इस कैमरे का नाम Hero Group से Qubo स्मार्ट कैम 360 है। यह मेड इन इंडिया कैमरा है।
इसे भी पढ़ें :कैमरा खरीदने का बना रहे हैं मन तो इन बातों का रखें ध्यान
CP-UNC-TB81ZL6-VMDS Camera
घर की हर एक्टिविटी को पूरी तरह से देखने के लिए आप CP-UNC-TB81ZL6-VMDS Camera लगवा सकते हैं। यह एक 8 मेगापिक्सल वाला सीसीटीवी कैमरा है। इसका वाइड रेंज 60 मीटर है। इसमें 16 एक्स जूम के साथ 4के वीडियो स्ट्रीमिंग की भी सुविधा है।
इसे भी पढ़ें : कैमरा खरीदने का बना रहे हैं मन तो इन बातों का रखें ध्यान
Secureye S-CCI3 Bullet Camera
होम सिक्योरिटी कैमरा में सिक्योरआई का बड़ा नाम है। Secureye S-CCI3 Bullet Camera कैमरे में आपको 8 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाला लेंस मिलेगा। इसके अलावा इसमें स्मार्ट डिटेक्शन भी है। इस कैमरे में आपको इंफ्रारेड कट फिल्टर भी मिलता है। यह कैमरा वेदरप्रूफ भी है। इस कैमरे को आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड सभी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि यह बेस्ट सेलर सीसीटीवी कैमरा है। इस कैमरा को यूजर्स द्वारा 4.5 स्टार रेटिंग मिली है। यह 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 96 डिग्री वर्टिकल फुल व्यू देता है। इस कैमरे में रात में भी क्लियर व्यू आता है। इस कैमरे का नाम Hero Group से Qubo स्मार्ट कैम 360 है। यह मेड इन इंडिया कैमरा है। इस कैमरे की सबसे खास बात यह है कि इसमें गूगल वॉइस असिस्टेंट दिया हुआ है। इसमें मोशन डिटेक्शन फीचर दिया है जिससे मोशन ट्रैक होते ही इसका अलार्म बजने लगता है। यह सीसीटीवी कैमरा घर के किसी भी कोने में आसानी से लग सकता है। इसमें टू वे कम्युनिकेशन सिस्टम दिया गया है जिससे आप घर से दूर होने के बावजूद भी अपने परिजनों से बातें कर सकेंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों