काजोल भले ही कम फिल्में करती हों मगर स्टाइल के मामले में वह आजकल की एक्ट्रेसेस से कहीं से भी पीछे नहीं हैं। काजोल के पास गजब का फैशन सेंस है मगर दिक्कत यह है कि काजोल बहुत देर तक स्टाइल को कैरी नहीं कर पातीं। खासतौर पर हाई हील्स में तो कजोल के कदम जब तब लड़खड़ाते रहते हैं और इस तरह काजोल कई बार उप्स मोमेंट्स की शिकार भी हो चुकी हैं।
Read More: काजोल और शाहरुख खान जैसी फ्रेंडशिप से आपको भी मिलते हैं कई फायदे
बीते दिनों ही कजोल एक मॉल में लड़खड़ा कर गिर पड़ीं। दरअसल काजोल फोनिक्स मार्केटसिटी में एक हेल्थ ग्लो स्टोर के लॉन्च में जा रही थीं। काजोल को आता देख मॉल में मौजूद लोग अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के दीदार के लिए उनके पीछे-पीछे जाने लगे। भीड़ को पीछे आता देख काजोल के बॉडीगार्ड्स ने उन्हें घेर लिया। बॉडीगार्ड्स के घेरे में काजोल अगे बढ़़ ही रही थीं कि उनका पैर लड़खड़ा गया और वह गिर पड़ीं। इस दौरान काजोल ने व्हाइटी नी लेंथ ड्रेस पहन रखी थी इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स भी पहनी थीं। हालाकि काजोल को ज्यादा चोट नहीं आई। वह जैसे ही खुद को संभाल पाईं दोबारा आगे की ओर बढ़ने लगी। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब वह चलते चलते लड़खड़ा गई हों। कजोल पहले भी कई बार भीड़ में, स्टेज पर और इंटरव्यू देने के दौरान लड़खड़ा गिर चुकी हैं।
Read More: अजय और काजोल ने एक-दूसरे को नहीं किया था प्रपोज फिर कैसे शुरू हुई यह लव स्टोरी?
काजोल एक बार पहले भी अपनी फिल्म दिलवाले के प्रमोशन शो पर भी गिर चुकी हैं। दरअसल फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम एक जगह इकट्ठा हुई थी। टीम के हिसाब से स्टेज काफी छोटा था और काजोल सभी के आने के बाद स्टेज पर चढ़ी थीं। काजोल जैसे स्टेज पर चढ़ी उनका पैर डगमगा गया और वह स्टेज के पीछे गिरते गिरते बचीं। यह तो अच्छा था कि उनके को-एक्टर वरुण धवन ने मौके से उन्हें गिरने से बचा लिया वरना उन्हें काफी चोट भी आ सकती थी।
काजोल वैसे तो अपने आउटफिट्स को बेहद सावधानी से चुनती हैं मगर इस फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड नाइट पर काजोल ने जो ड्रेस पहनी थी वह बार-बार उनके पैरों में फंस रही थी और वह कई बार इस ड्रेस की वजह से गिरते गिरते बची थीं।
Read More: फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए काजोल ने चुना यूरोप का सबसे सस्ता देश
काजोल बहुत ही सेलेक्टिव मूवीज ही करती हैं। उनका ध्यान दूसरे एसाइंगमेंट्स पर ज्यादा होता है। वैसे काजोल इस वक्त इनक्रेडिबल्स 2 में इलास्टीगर्ल के कैरेक्टर के लिए डबिंग कर रही हैं। वह हॉलीवुड फिल्म में काम करना भी चाहती हैं। अगर कोई स्क्रिप्ट उन्हें अच्छी लगती है तो वो जरूर इस पर ध्यान देंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।