herzindagi

इस Summer ज़रूर ट्राय करें यह cool आउटफिट्स

गर्मी का मौसम आने वाला है। साल बदल गया है तो ट्रेंड भी तो बदल गया होगा। इसलिए तो हम आपके लिए ये वीडियो लेकर आए हैं जिसमें इस गर्मी जो कपड़े ट्रेंड में रहने वाले हैं उनके बारे में बताया गया है। 

Gayatree Verma

Updated:- 2018-03-08, 16:02 IST

गर्मी का मौसम आने वाला है। धीरे-धीरे लोगों के ठंड के कपड़े, आलमारी के अंदर सेट हो रहे हैं और गर्मी के कपड़े निकलने शुरू हो गए हैं। लेकिन क्या इस बार भी पिछले साल के कपड़े आप रिपीट करने वाली हैं।

ब्लिकुल भी नहीं। ऐसा कैसे हो सकता है। क्योंकि साल बदल गया है तो ट्रेंड भी तो बदल गया होगा। इसलिए तो हम आपके लिए ये वीडियो लेकर आए हैं जिसमें इस गर्मी जो कपड़े ट्रेंड में रहने वाले हैं उनके बारे में बताया गया है।

गर्मी का मौसम बहुत ही वास्ट मौसम होता है... मतलब की बहुत बड़ा मौसम होता है। वैसे तो साल के चार महीने ही गर्मी पड़ती है लेकिन गर्मी के कपड़ों का फैशन साल के आठ महीने चलता है। इसलिए तो गर्मी में एक बार खरीदें गए कपड़े भी आप साल में कई बार पहन सकती हैं। तो अब सोचने की जरूरत नहीं है कि इतने कपड़े रखे हैं। पहनूंगी कैसे? क्योंकि पूरा साल पड़ा है और एक ना एक दिन तो मौका मिल ही जाएगा। इसलिए इस गर्मी के मौसम के कपड़ों की शॉपिंग कर लें।

तो चलिए एक नजर डालते हैं इस बार के ट्रेंड में...

रेजर बैक चेन स्टेप टॉप

ये टॉप पूरी तरह से स्लीवलेस होता है और इसका बैक रेजर स्टाइल के चेन से बना होता है। इस टॉप का ट्रेंड काफी चला हुआ है। अधिकतर लड़कियां इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। इस टॉप की खासियत है कि इसे आप ऑफिस में भी पहन सकती हैं और पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं।

फ्लावर नेक विक्टोरियन ब्लाउज़

आझकल इस तरह के ब्लाउज़ टॉप का काफी ट्रेंड चला हुआ है। ये ऑफ शोल्डर टॉप है जिसमें शोल्डर के तरफ दो स्ट्रेप लगे हैं। अगर आपके शोल्डर अच्छे हैं तो ये टॉप आपके लिए परफेक्ट है।

ऐसे ही अन्य ट्रेंड के बारे में जानने के लिए ये वीडियो देखेँ।

Credits

Producer- Prabhjot Kaur

Editor- Syed Afraz

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।