त्योहारों के सीजन में करनी है सस्ती और बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग? तो जानिए ये 5 Expert Tips

त्योहारों के सीजन में अगर शॉपिंग करनी है और डिस्काउंट और सेल वाले ऑफर का फायदा उठाना है तो ये खबर आपके काम की है। 

festival online shopping discount main

त्योहारों का सीजन आने वाला है और साथ ही आने वाले हैं शॉपिंग के लिए कई ऑफर। ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो अक्सर हमें लगता है कि हमें बहुत सारा डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन कई बार पैसा बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है और हम ठगा सा महसूस करते हैं। त्योहारों के समय ऑनलाइन शॉपिंग डिस्काउंट लेने का फायदा तो होता है, लेकिन आपके लिए खास होती हैं कुछ सावधानियां। अगर हम बात करें त्योहारों की शॉपिंग की तो अगर आपको लगता है कि सही शॉपिंग के लिए कुछ टिप्स चाहिएं तो चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं।

Wealth Aware कंपनी की संस्थापक और एमडी तन्वी केजरीवाल गोयल इसी बारे में बात कर रही हैं। तन्वी ने अपनी फाइनेंशियल नुस्खों की किताब से कुछ तरीके साझा किए हैं। चलिए जानते हैं वो तरीके-

कैसे कंपनियां कमाती हैं पैसा?

त्योहारों के सीजन में अक्सर ईकॉमर्स कंपनियां अपना साल भर का टार्गेट पूरा कर लेती हैं जब्कि इस समय वो बहुत ज्यादा डिस्काउंट भी देती हैं। आखिर ऐसा कैसे? इस मामले में तन्वी जी ने तीन अहम कारण बताए हैं जो कंपनियों का फायदा करवाते हैं।

online shopping hacks

इसे जरूर पढ़ें- IRCTC का खास करवा चौथ टूर, आगरा सहित घूम सकेंगे राजस्थान और इतना होगा किराया

1. डिस्काउंट के पहले कीमतें बढ़ा देना-

कंपनियां सेल आने के एक हफ्ते पहले ज्यादा कीमत बढ़ा देती हैं और उसके बाद डिस्काउंट या कूपन रिलीज किया जाएगा।

online shopping tricks india

2. मिनिमम ऑर्डर का झंझट-

5000 रुपए की शॉपिंग पर डिस्काउंट या 3000 रुपए की शॉपिंग पर फ्री-शिपिंग जैसे ऑफर से डिस्काउंट तो मिलता है, लेकिन आप ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं। ये ऑनलाइन शॉपिंग का झंझट है।

3. लिमिटेड स्टॉक का झांसा-

कई कंपनियां लिमिटेड टाइम ऑफर या लिमिटेड स्टॉक ऑफर देती हैं इससे ऐसा लगता है कि कोई चीज़ खत्म हो रही है तो इसे जल्दी ले लिया जाए। ऐसे में जरूरत न होने पर भी खरीददारी हो जाती है।

special offer

ऐसे में अपने फायदे के लिए क्या किया जाए?

अगर आपको अपने फायदे के लिए कुछ टिप्स अपनानी हैं जो डिस्काउंट के साथ-साथ बेहतर शॉपिंग भी करवाएं तो ये पढ़ें-

1. डिस्काउंट का रखें ध्यान-

अलग-अलग तरह के डिस्काउंट होते हैं, जरूरी नहीं कि आपको सिर्फ 50% ऑफ वाले में ही फायदा मिले। आप ऐसे ऑफर देख सकती हैं जो कैशबैक ऑफर, नो कॉस्ट EMI, प्री लॉन्च डिस्काउंट, एक्स्क्लूसिव डिस्काउंट, फ्री-शिपिंग आदि सब कुछ दिया जाता है। आपको ये देखना होगा कि सिर्फ % ऑफ डिस्काउंट में फायदा हो रहा है या फिर इन सब चीज़ों में। कई बार % ऑफ देखकर हम इतना खुश हो जाते हैं कि बाकी ऑफर नहीं देखते और महंगी शॉपिंग कर लेते हैं। इसलिए हड़बड़ी न करें। त्योहारों की शॉपिंग करते समय ध्यान रखें।

2. अपने मन में सोचें कि क्या इसकी जरूरत है?

डिस्काउंट देखकर सबको अच्छा लगता है, लेकिन सबसे पहले अपने आप से ये सवाल करिए कि अगर खरीदने वाला आइटम डिस्काउंट में नहीं होता तो भी क्या आप उसे खरीदते? ये त्योहारों का बजट बनाते समय ये जरूर ध्यान रखना होता है कि कहीं आप कोई एक्स्ट्रा सामान न ले लें क्योंकि इस दौरान खर्च ज्यादा होता है। ऐसे में खास बात ये होती है कि आपको खुद ज्यादा खर्च से बचना होता है।

3. कैसे करें इस्तेमाल?

ज्यादा खर्च होने से बचाने के लिए दूसरा सवाल खुद से पूछें और ये सवाल होगा कि मैं अगर इसे खरीदूंगी तो घर में कहां रखूंगी और कितने दिन इस्तेमाल करूंगी। कपड़े खरीदते समय भी यही बात ध्यान में रखें क्योंकि कई बार डिस्काउंट के चक्कर में हम ऐसा सामान खरीद लेते हैं जो पहन भी नहीं पाते और उसका पैसा बर्बाद हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- Gully Boy: क्या ऑस्कर में 'अपना टाइम आएगा'? सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

4. सही दिन पर खरीदें-

सेल के पहले दिन आपको जितना फायदा हो सकता है उतना आखिरी दिन शायद न हो क्योंकि भले ही उस दिन डिस्काउंट थोड़ा कम मिले, लेकिन आपके लिए वो सामान आएगा जो आपको पसंद है। कई बार सेल के अंतिम दिन लास्ट डे डिस्काउंट तो आ जाता है, लेकिन आप वो नहीं खरीद सकेंगे जो आपको पसंद है।

5. कई कूपन कोड का ध्यान रखें-

कई कूपन कोड एक साथ लगाए जा सकते हैं। उनका ध्यान रखें कई बार कंपनियां आपको टेक्स्ट मैसेज के जरिए कूपन कोड भेजती हैं। आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP