यूं तो लोग गर्मी को दूर रखने के लिए अपने घर में एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हरवक्त एसी चलाना संभव नहीं होता है। ऐसे में बिजली का बिल बहुत अधिक आता है, वहीं दूसरी ओर सिर्फ पंखे से गर्मी से निजात नहीं पाई जा सकती है। इसलिए, कूलर खरीदना यकीनन एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है।
कूलर ना केवल सस्ते होते हैं, बल्कि उन्हें चलाने से बिजली की खपत भी काफी कम होती है। इससे आप कम दाम में ठंडक का अहसास पा सकते हैं। अच्छे कूलर आपको ऑफलाइन व ऑनलाइन मार्केट दोनों में आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप अपने समय की बचत करना चाहती हैं तो ऐसे में ऑनलाइन कूलर खरीदें। ऑनलाइन कूलर खरीदते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको ऑनलाइन कूलर खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए-
पहले अपनी जरूरतों को देखें
आजकल मार्केट में डिफरेंट साइज व स्टाइल में कूलर अवेलेबल हैं। जो अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इसलिए, जब आप ऑनलाइन कूलर खरीद रही हैं तो सबसे पहले आपको अपनी जरूरतों पर फोकस करना चाहिए। मसलन, आप अपने घर के लिए कूलर खरीदना चाहती हैं या फिर पिकनिक, कैम्पिंग या आउटडोर एक्टिविटीज के दौरान इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं। इस तरह के उद्देश्यों के लिए कॉम्पैक्ट पोर्टेबल कूलर अच्छे माने जाते हैं। इसलिए, जब आप एक बार अपनी जरूरत को समझ लेती हैं तो आपके लिए ऑनलाइन सर्चिंग करना काफी आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़ेंःकूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए आसान टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम
मैटीरियल और ड्यूरेबिलिटी करें चेक
ऑनलाइन कूलर खरीदते समय एक अच्छी क्वालिटी का कूलर खरीदने के लिए आपको उसके मैटीरियल पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में सारी जानकारी मिल जाएगी। खरीदने से पहले उसे अवश्य पढ़ें। उसके मैटीरियल की क्वालिटी से ही आप उसकी ड्यूरेबिलिटी का अंदाजा लगा पाएंगी। इतना ही नहीं, आप डिस्क्रिप्शन के साथ-साथ नीचे लिखे गए रिव्यू भी अवश्य पढ़ें। कई बार हमें कोई चीज अच्छी लगती है, लेकिन उसकी क्वालिटी उतनी बेहतर नहीं होती है। ऐसे में रिव्यू पढ़कर आपको काफी मदद मिलेगी।
जरूर करें कंपेयर
एक बार जब आप किसी कूलर को खरीदने का मन बना लेते हैं तो उसे तुरंत ऑर्डर करने से बचें। बेहतर होगा कि आप पहले सभी प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उस कूलर की कीमतों की जांच करें। साथ ही साथ, शिपिंग चार्जेस व अन्य चार्ज भी अवश्य चेक करें। इससे आप बेस्ट ऑफर में अपनी पसंद का कूलर आसानी से खरीद पाएंगे। कई बार वेबसाइट कुछ खास ऑफर भी देती हैं, जिससे आपको काफी कम दाम में सामान मिल जाता है।
वारंटी और रिटर्न पॉलिसी अवश्य करें चेक
सब कुछ चेक करने के बाद भी कई बार जब कूलर घर पर आता है, तो उसकी क्वालिटी वैसी नहीं होती है, जैसा कि हमने सोचा होता है। ऐसे में अगर आप नो रिटर्न पॉलिसी का प्रोडक्ट खरीदती हैं तो आपके लिए उस कूलर को वापिस करने का ऑप्शन ही नहीं होता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप किसी भी कूलर को ऑर्डर करने से पहले उसकी रिटर्न पॉलिसी के बारे में अवश्य पढ़ लें। साथ ही साथ, कूलर के साथ मिलने वाले वारंटी पीरियड पर भी ध्यान दें। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि यदि कूलर खराबी के साथ आता है या वह आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो आप उसे वापिस कर सकती हैं या फिर चेंज करवा सकती हैं।
तो अब आप भी इन टिप्स का ध्यान रखें और अपने लिए ऑनलाइन एक बेहतरीन कूलर मंगवाएं।
इसे भी पढ़ेंःकूलर के पानी से मच्छरों को दूर रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों