कूलर के पानी से मच्छरों को दूर रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद

How to Save Cooler Water From Mosquitoes: गर्मियों के मौसम में घर कूलर की जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन कूलर के पानी में मच्छरों का आना कुछ ऐसा है जिससे हर कोई परेशान रहता है। 

tips to save cooler water from mosquitoes

How to Save Cooler Water From Mosquitoes: गर्मियों के मौसम में कूलर घर को ठंडा रखने के लिए बहुत जरूरी है। मगर कूलर के पानी में मच्छरों का आना कुछ ऐसा है जिस वजह से लोग बहुत परेशान हो जाते हैं। अगर आप इस बात पर गौर ना करें तो मच्छरों की संख्या बढ़ती जाती है जो बहुत हानिकारक होता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे बिंदु लेकर आए हैं जिनका ध्यान रखने पर आप मच्छरों के आतंक से छुटकारा पा लेंगे।

कूलर का पानी बदलना क्यों है जरूरी?

why chanding water in cooler is good

कूलर के पानी को समय-समय पर बदलते रहना बहुत जरूरी होता है। कहा जाता है कि लंबे समय तक पानी ना बदलने पर मच्छरों की संख्या कूलर के पानी में बढ़ती जाती है। अलग-अलग गाइडलाइन्स में भी यह बताया गया है कि कूलर के पानी को 5-6 दिन में बदलते रहना चाहिए। इससे कूलर में मौजूद अलग तरह की गंदगी भी साफ हो जाती है।

डालें नीम के पत्ते

use neem leaves to save cooler water

नीम के पत्ते सेहत के साथ-साथ मच्छरों को भगाने के लिए भी शानदार ऑप्शन है। दरअसल नीम के पत्ते में मौजूद तत्व मच्छरों को भगाने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आपको बस नीम के पत्तों को तोड़कर कूलर के पानी में डाल देना है। इसके अलावा आप नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट को भी पानी में डाल सकते हैं।

बंद रखें कूलर

keep your coller door cooler

कई बार कूलर में हुई खराबी या ऐसे ही अलग-अलग कारणों की वजह से हम कूलर को खुला छोड़ देते हैं जिस वजह से कूलर के पानी में मच्छर आसानी से घुस जाते हैं। हमेशा अपने कूलर को बंद रखें और खुला कूलर चलाने में बचने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ेंःआयरन विंडो कूलर खरीदने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान

मिट्टी के तेल से करें सफाई

घर की तरह कूलर को भी मच्छरों से बचाने के लिए सफाई जरूरी है। आपको पूरे कूलर को साफ करके उसमें मिट्टी के तेल की कुछ बंदे डलनी है। इससे भी मच्छर कूलर से दूर रहते हैं। मिट्टी के तेल के अलावा कूलर के पानी में डालने की कई दवाएं भी आती हैं जो मच्छरों को पानी से दूर रखती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP