सोचिए, आप किसी पब्लिक प्लेस पर हैं और अपने दिन को इन्जॉय कर रहे हैं, तभी एक अनजान इंसान आपके पास घबराया हुआ आए और आपसे रिक्वेस्ट करने लगे,’ क्या मैं थोड़ी देर के लिए आपका फोन ले सकता हूं? मुझे एक जरूरी कॉल करनी, दरअसल मेरे फोन की बैटरी खत्म हो गई है और एक इमरजेंसी है!’ आमतौर पर आप मदद करने के लिए अपना फोन तुरंत दे देंगे, बिना कुछ सोचे-समझे। आपको लगेगा कि इससे क्या ही नुकसान हो सकता है? लेकिन आपका मदद करने वाला नेचर आपका बैंक अकाउंट खाली करवा सकता है।
आजकल मार्केट में एक नया फ्रॉड चल रहा है, लोगों की दयालुता का फायदा उठाकर किया जा रहा है। इस फ्रॉड में स्कैमर्स आपके बैंकिंग ऐप, OTP और पर्सनल मैसेज जैसी सेंसिटिव जानकारी तक पहुंचने के लिए आपके फोन का इस्तेमाल करते हैं। हम आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि यह स्कैम कैसे काम करता है और आप खुद को कैसे इससे प्रोटैक्ट कर सकते हैं।
दरअसल, जब आप किसी अनजान इंसान को फोन देते हैं, तो वह स्कैमर हो सकता है। एक बार जब स्कैमर के पास आपका फोन आ जाता है, तो वह चुपके से आपके मोबाइल में संदिग्ध ऐप डाउनलोड कर सकता है, पर्सनल इन्फॉर्मेशन पाने के लिए GPay, Paytm जैसे आपके पेमेंट ऐप्स एक्सेस कर सकता है या आपके फोन की सेटिंग बदल सकता है। फोन सेटिंग बदलने के बाद, आपके फोन पर आने वाले सभी कॉल्स और मैसेज स्कैमर के फोन पर फॉरवर्ड होने लग सकते हैं। इसमें आपके बैंक का OTP भी शामिल होता है। एक बार कॉल और मैसेज फॉरवर्डिंग चालू होने के बाद, स्कैमर आपकी जानकारी के बिना आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचने की पावर पा लेता है। स्कैमर आपके फोन के साथ इस तरह से छेड़छाड़ करता है कि आपको भनक भी नहीं पड़ सकती है। जब तक आपको पता चलता है, तब तक देर हो चुकी होती है। आपका बैंक अकाउंट खाली हो चुका होता है।
इसे भी पढ़ें - कहीं PAN Card न बन जाए साइबर फ्रॉड की वजह, इन टिप्स की मदद से रहें सेफ
स्कैमर्स अक्सर ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं, जो टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानते हैं, जो जल्दी डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं और जल्दबाजी में होते हैं। स्कैमर्स आपको ऐसी कहानी सुनाते हैं जैसे- उनकी फैमिली में कोई मेंबर बीमार है और उसे तुरंत फोन करने जरूरत है ताकि आपको इमोशनल करके वे अपना काम निकाल सकें। उनका मकसद आपकी सतर्कता को कम करना और आपको बिना सोचे-समझे काम करने के लिए मजबूर करना होता है।
इसे भी पढ़ें - Digital Fraud: पेमेंट करते समय आपके साथ हो जाए डिजिटल फ्रॉड, तो जरूर अपनाएं ये उपाय
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।