सिर्फ एक फोन कॉल कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली, जानिए इस फ्रॉड से बचने के तरीके

इन दिनों साइबर फ्रॉड काफी हो रहे हैं। साइबर ठग लोगों के साथ ठगी करने के लिए कई तरह के स्कैम अपना रहे हैं। आजकल एक नया स्कैम चल रहा है, जिसमें एक अनजान आपसे फोन कॉल के लिए मांगता है और आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं। 
call forwarding scam

सोचिए, आप किसी पब्लिक प्लेस पर हैं और अपने दिन को इन्जॉय कर रहे हैं, तभी एक अनजान इंसान आपके पास घबराया हुआ आए और आपसे रिक्वेस्ट करने लगे,’ क्या मैं थोड़ी देर के लिए आपका फोन ले सकता हूं? मुझे एक जरूरी कॉल करनी, दरअसल मेरे फोन की बैटरी खत्म हो गई है और एक इमरजेंसी है!’ आमतौर पर आप मदद करने के लिए अपना फोन तुरंत दे देंगे, बिना कुछ सोचे-समझे। आपको लगेगा कि इससे क्या ही नुकसान हो सकता है? लेकिन आपका मदद करने वाला नेचर आपका बैंक अकाउंट खाली करवा सकता है।

आजकल मार्केट में एक नया फ्रॉड चल रहा है, लोगों की दयालुता का फायदा उठाकर किया जा रहा है। इस फ्रॉड में स्कैमर्स आपके बैंकिंग ऐप, OTP और पर्सनल मैसेज जैसी सेंसिटिव जानकारी तक पहुंचने के लिए आपके फोन का इस्तेमाल करते हैं। हम आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि यह स्कैम कैसे काम करता है और आप खुद को कैसे इससे प्रोटैक्ट कर सकते हैं।

अनजान व्यक्ति को फोन देने से कैसे हो रहा है फ्रॉड?

phone call fraud

दरअसल, जब आप किसी अनजान इंसान को फोन देते हैं, तो वह स्कैमर हो सकता है। एक बार जब स्कैमर के पास आपका फोन आ जाता है, तो वह चुपके से आपके मोबाइल में संदिग्ध ऐप डाउनलोड कर सकता है, पर्सनल इन्फॉर्मेशन पाने के लिए GPay, Paytm जैसे आपके पेमेंट ऐप्स एक्सेस कर सकता है या आपके फोन की सेटिंग बदल सकता है। फोन सेटिंग बदलने के बाद, आपके फोन पर आने वाले सभी कॉल्स और मैसेज स्कैमर के फोन पर फॉरवर्ड होने लग सकते हैं। इसमें आपके बैंक का OTP भी शामिल होता है। एक बार कॉल और मैसेज फॉरवर्डिंग चालू होने के बाद, स्कैमर आपकी जानकारी के बिना आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचने की पावर पा लेता है। स्कैमर आपके फोन के साथ इस तरह से छेड़छाड़ करता है कि आपको भनक भी नहीं पड़ सकती है। जब तक आपको पता चलता है, तब तक देर हो चुकी होती है। आपका बैंक अकाउंट खाली हो चुका होता है।

इसे भी पढ़ें - कहीं PAN Card न बन जाए साइबर फ्रॉड की वजह, इन टिप्स की मदद से रहें सेफ

किस तरह के लोगों के साथ होता है फ्रॉड?

स्कैमर्स अक्सर ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं, जो टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानते हैं, जो जल्दी डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं और जल्दबाजी में होते हैं। स्कैमर्स आपको ऐसी कहानी सुनाते हैं जैसे- उनकी फैमिली में कोई मेंबर बीमार है और उसे तुरंत फोन करने जरूरत है ताकि आपको इमोशनल करके वे अपना काम निकाल सकें। उनका मकसद आपकी सतर्कता को कम करना और आपको बिना सोचे-समझे काम करने के लिए मजबूर करना होता है।

खुद को फ्रॉड कैसे बचाएं?

Cyber fraud

  • कभी भी अपने अनलॉक किए गए फोन को अजनबी को देने से बचें।
  • अपने मोबाइल में मौजूद हर ऐप में आपको स्क्रीन लॉक लगाकर रखना चाहिए।
  • बैंकिंग या सोशल मीडिया के लिए Two-Factor Authentication (2FA) को इनेबल करके रखें।
  • हमेशा पेमेंट ऐप्स से पेमेंट करने के बाद लॉग आउट करने की आदत डालें।
  • Encryption के बिना फोन पर पासवर्ड सेव करने से बचें।
  • अगर कोई अनजान आपसे आपका फोन इस्तेमाल करने के लिए कहता है, तो आप उससे कहें कि वह आपको नंबर बता दे और आप उसे नंबर डायल करके फोन दें। आप चाहें तो कॉल को स्पीकर पर रख सकते हैं।
  • रोजाना अपने फोन की सेटिंग में जाएं और सुनिश्चित करें कि कॉल फ़ॉरवर्डिंग या कॉल डायवर्ट ऑप्शन Disable है।
  • कभी भी बैंक के OTP या बैंकिंग डिटेल्स को शेयर न करें। चाहें आप उस इंसान पर भरोसा क्यों न करते हो।
  • अगर आपको लगता है कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है, तो तुरंत मदद के लिए National Cyber Crime हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें।
  • आमतौर पर इस तरह के फ्रॉड इमोशनल मेन्युपुलेशन पर पनपते हैं, इसलिए आपका सतर्क रहना जरूरी है। याद रखें कि सावधानी का एक पल आपको मुसीबत से बचा सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP