किसी भी जगह और व्यक्ति की पहचान उसके नाम से होती है। आपने अपने घर या परिवार में एक बात नोटिस की होगी कि जिन लोगों के नाम बड़ा होता है उनके नाम को हम छोटा करके पुकारते हैं। कुछ ऐसा ही जगहों के नाम के साथ भी है। अंग्रेजी में जगह के लिए इस्तेमाल होने वाले 'प्लेसेस' शब्द की फुल फॉर्म पोजीशन लोकेशन एयरक्राफ्ट कम्युनिकेशन इक्विपमेंट है। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि 'नोएडा' और 'ओखला' जगह का पूरा नाम है पर ऐसा नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ नामों की फुल फॉर्म के बारे में।
अपनी चौड़ी सड़कों और बड़े-बड़े मॉल के लिए जाना जाने वाले नोएडा का पूरा नाम 'न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण' है।
ओखला और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले बहुत से लोगों को यही लगता है कि यह इस जगह का पूरा नाम है। लेकिन ओखला का पूरा नाम 'ओल्ड कनाल हाउसिंग एंड लैंड अथॉरिटी' है। (इन नामों वाली लड़कियां करियर में हासिल करती हैं बुलंदियां, आप भी जानें वो 5 लकी अक्षर?)
इसे भी पढ़ेंःIAS बनने में आएंगे ये टिप्स काम, टीना डाबी ने भी बताया है सही
अंबाला हरियाणा का बहुत प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जिला है। बता दें कि अंबाला का पूरा नाम 'आर्मी मेंटेनेंस बेस एंड लोजिस्टिक्स एरिया' है।
क्रिकेट देखने वाले लोगों ने बहुत बार बीसीसीआई शब्द का इस्तेमाल करते सुना होगा। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसकी फुल फॉर्म बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया है।
बैंक में आपने बहुत बार डीडी शब्द सुना होगा। डीडी का पुरा नामडिमांड ड्राफ्ट है।
फोरन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस
इसे भी पढ़ेंःRaksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर अपने प्यारे भाई को भेजें प्यार भरे संदेश और बांटें खुशियां
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन
मल्टी नेशनल कंपनी
सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस
टिकट टेकर एक्सामिनर
हम रोजाना ऐसे बहुत से शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनकी फुल फॉर्म भी है लेकिन इस बारें में आमतोर पर हम सोचते ही नहीं हैं। आजकल लोग बड़े शब्द बोलने के बजाए शॉर्ट फॉर्म में बात करते हैं। नमस्कार को 'हाय' और भाई को अब 'ब्रो' कहा जाता है। बहुत से लोगों को ऊपर बताए गए शॉर्ट नाम की फुल फार्म के बारे में नहीं पता है। आपको इनमें से कितनी फुल फार्म पहले से पता थी? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। (घर पर ही बनाएं रंग बिरंगे ग्रो बैग्स)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:MagicBricks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।