घरों की छत पर बागवानी करने के लिए आजकल लोग ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसी भी नर्सरी में, आपको ग्रो बैग्स आसानी से मिल जाएंगे। ग्रो बैग्स में सब्जियां और दूसरे पौधे भी आसानी से विकसित हो पाते हैं। साथ ही कम जगह में यह आसानी से लग भी जाते हैं।
लेकिन अब आप घर पर ही रंग बिरंगे और अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग्स बना सकते हैं। इसे बनाने में काफी कम समय लगता है साथ ही ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं घर पर ही ग्रो बैग कैसे बनाया जाता है।
ग्रो बैग्स बनाने के लिए सामान
- कैंची
- पुरानी सफेद बोरी
- सुई धागा
- एक काला पेन
- प्लास्टिक पेंट कर्लर
इसे भी पढ़ें: Grow bags का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
बनाने का तरीका
- बोरी के ग्रो बैग बनाने के लिए सबसे पहले बोरी के नीचे वाले बंद भाग को कैंची से कट कर हटा दें। ऐसा करने से बोरी दोनों तरफ से खुल जाएगी ।
- फिर जितनी गहराई का आपको ग्रो बैग बनाना हो उसके हिसाब से बोरी को ऊपर से कट कर दें। इतना करने के बाद अब आपको बोरी के बीच से जुड़े हुए पार्ट को कैंची से कट करना है इससे आपके पास बोरी के दो हिस्से हो जायेंगे।
- अब इन दोनों हिस्सों में से एक हिस्सा ऊपर की ओर रहेगा और दूसरे हिस्से से नीचे का बेस तैयार करेंगे। अब बेस वाले पार्ट पर जितना बड़ा डायमीटर चाहिए उतना बड़ा गोला बेस वाले हिस्से पर काले पेन से बना लिजिए। आप, बड़ा गोल आकार बनाने के लिए बाल्टी का प्रयोग भी कर सकते हैं।
- फिर उस गोल आकार को उस बोरी के हिस्से से कट कर के अलग कर लीजिए और बोरी के दूसरे हिस्से की लंबाई, गोल आकार के डायमीटर से एक इंच ज्यादा रखेगें क्योंकि बोरी के साइड को रोल करके उन दोनों हिस्सों को आपस में सुई धागे से सिलेंगें।
- इससे बेस वाले गोल आकार और बोरी के ऊपर वाले हिस्से की सिलेंड्रिकल शेप बराबर रहेगा।
- अब बोरी के बेस (यानी गोल आकार) को और ऊपर के हिस्से को आपस में सुई धागे से सिल दें। इसके बाद सिलेंड्रिकल वाले हिस्से में नीचे की ओर छह से आठ छोटे- छोटे छेद कर दें इससे बैग पोरस होता है और पानी ज्यादा देर नहीं रुकता है।
- फिर बोरी को अंदर से पलट दें और सिलाई वाला भाग अंदर कर दें। फिर उस बैग को आप किसी भी अपने पसंद के डार्क रंग से पेंट कर सकती हैं। इसके बाद आप रंग किए हुए बैग को सुखाने के लिए रख दे।
इस तरीके से आपका रंग बिरंगा ग्रो बैग तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:ये 5 खुशबूदार पौधे लगाने से महक उठेगा आपका गार्डन
तो इस तरीके से आप घर पर ही ग्रो बैग्स बना सकती हैं। आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी ही जानकारियों से जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ ।
Image Credit- walmart/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों