herzindagi
Cheap Holi Shopping Noida

Noida Best Markets For Holi Shopping: नोएडा की इन मार्केट्स से करें होली की शॉपिंग, कम पैसों में मिल जायेगा ढेर सारा सामान

Cheap And Best Markets In Noida For Holi Shopping: यदि आप भी होली की शॉपिंग के लिए नोएडा की सस्ती जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ सस्ती और बेस्ट मार्केट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां से आप सस्ते दामों में बहुत कुछ खरीद सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-07, 20:42 IST

होली का त्योहार बेहद करीब है। ऐसे में अब अधिकतर लोगों ने होली के लिए व्यंजन बनाने के साथ मार्केट से शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी होगी और कुछ लोग वीकेंड पर जाने की भी प्लानिंग कर रहे होंगे। कोई भी त्योहार बिना शॉपिंग के पूरा नहीं होता है। ठीक इसी होली भी उनमें से एक है, हालांकि इस फेस्टिवल पर हम नए कपड़े नहीं खरीदते हैं, लेकिन बाजार से हमें रंग, गुलाल, गुब्बारे, पिचकारी, मिठाई, डिशेज बनाने आदि के लिए सामान लाना पड़ता है। इसके अलावा दूसरे शहर में रहने वाले लोग अपने घर जाने से पहले बाजार से घर के लिए कई चीजें खरीदते हैं।

आपको पता होगा होली से कई दिन पहले ही बाजार सजकर तैयार हो जाते हैं। दुकानों के साथ अलग से रेडी-पटरी वाले भी अपनी स्टॉल्स लगा लेते हैं। ऐसे में हर मार्केट्स में आपको होली से पहले खूब रौनक देखने को मिलेगी। ऐसे में हम अपने नजदीक जगहों की तलाश करते हैं , ताकि सामान खरीदने से लेकर लाने तक में कोई परेशानी नहीं हो। ऐसे में यदि आप नोएडा में रहते हैं और होली की शॉपिंग के लिए अच्छे और सस्ते मार्केट्स खोज रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बाजारों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जहां से आप होली के लिए सब तरह का सामान खरीद सकती हैं। इन बाजारों से आप कम पैसों को खूब सारा सामान घर लेकर आ सकती हैं। नोएडा के इन बाजारों में आपको होली पर पहनने वाले कपड़ों से लेकर पिचकारी, रंग, गुलाल, स्प्रे आदि बेहद किफायती दामों में मिल जाएंगे।

सेक्टर 18, अट्टा मार्केट नोएडा

brahmputra market

यदि आप नोएडा में रहते हैं फिर तो नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित अट्टा मार्केट आपके लिए बेस्ट शॉपिंग स्पॉट है। इसको मिनी सरोजनी भी कहा जाता है। यहां आपको बेहतरीन दुकानों के साथ स्ट्रीट मार्केट भी मिल जाएगा। यहां सड़क किनारे लगने वाली स्टॉल्स पर भी काफी अच्छा और सस्ता सामान मिलता है। आप अगर बार्गनिंग करने में एक्सपर्ट हैं तो आप थोड़ा बहुत कर भी सकती हैं। यहां पहुंचना भी बेहद आसान है। नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से उतरते ही आपको मार्केट नजर आ जाएगा। शॉपिंग के बाद आप यहां काफी लाजवाब खाने-पीने की चीजों का भी लुत्फ़ उठा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: होली पर होगी गुलाल-अबीर की बारिश...दिल्ली के इन बाजारों से सस्ते में करें शॉपिंग

इंद्रा मार्केट, सेक्टर-27 नोएडा

indra market

नोएडा के सेक्टर 17 में स्थित इंद्रा मार्केट भी होली की खरीदारी करने के लिए बेस्ट जगह है। यहां आपको हालांकि अट्टा मार्केट की तुलना में चीजें थोड़ी महंगी मिलेंगी, लेकिन आपको इस बाजार में हर तरह की चीजें आसानी से मिल जाएंगी। इस मार्केट में काफी रेडी-पटरी वाली दुकानें भी लगती हैं। जहां से आप रंग, गुलाल, पिचकारी आदि काफी सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। इसके अलावा इस मार्केट में आपको टेलर, से लेकर चाट-पकौड़ी और कपड़ो की एक से बढ़कर एक दुकान मिल जाएगी।

ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर-29 नोएडा

atta market

होली की शॉपिंग करने के लिए ब्रह्मपुत्र मार्केट को भी आप एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह मार्केट काफी पॉश एरिया में है। यहां आपको होली के लिए सभी तरह का सामान मिल जाएगा। यहां लगने वाली स्ट्रीट मार्केट से आप सस्ते में होली के लिए व्हाइट टी-शर्ट और कुर्ती भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा गुलाल, रंग और पिचकारी के साथ मिठाई और चाट की भी यहां खूब दुकानें हैं।

ये भी पढ़ें: Holi Shopping In Delhi: रंग-गुलाल और पिचकारी से लेकर होली डेकोरेशन तक, दिल्ली के इन बाजारों में मिलेगा सबकुछ सस्ता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।