herzindagi
image

Holi Shopping In Delhi: रंग-गुलाल और पिचकारी से लेकर होली डेकोरेशन तक, दिल्ली के इन बाजारों में मिलेगा सबकुछ सस्ता

Cheapest Holi Market In Delhi: राजधानी दिल्ली के बाजारों में अब होली का रंग चढ़ने लगा है। दिल्ली के बाजारों में रंग-बिरंगे अबीर, गुलाल और पिचकारी की धूम है। आज हम दिल्ली की कुछ ऐसी बाजारों के बारे बताने वाले हैं, जहां से आप होली की एक से बढ़कर एक सामान बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 20:33 IST

Holi Market In Delhi: होली की शॉपिंग के लिए देश की राजधानी दिल्ली में कई शानदार बाजार हैं, जहां से आप अपने बजट के अनुसार बेहतरीन खरीदारी कर सकते हैं। सदर बाजार से सस्ते रंग-गुलाल, चांदनी चौक से मिठाइयां, लाजपत नगर से स्टाइलिश कपड़े और करोल बाग से गिफ्ट आइटम्स खरीदकर आप अपनी होली को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।

होली का त्योहार नज़दीक आते ही दिल्ली के इन बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। अगर आप भी दिल्ली में किफायती और बढ़िया होली की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो यहां के कुछ खास बाजार आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए। रंग-गुलाल से लेकर पिचकारी और होली डेकोरेशन के सामान तक सब कुछ आपको एक ही जगह पर मिल जाएगा। खास बात यह है कि ये सामान आपको बेहद सस्ते दामों में मिल जाएंगे। आइए जानते हैं दिल्ली के बेस्ट होली मार्केट्स, जहां से आप किफायती दामों पर बेहतरीन शॉपिंग कर सकते हैं।

होली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट्स

Cheapest holi market in Delhi

सदर बाजार है होली का हॉटस्पॉट

दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट, सदर बाजार होली शॉपिंग के लिए परफेक्ट जगह है। यहां आपको होली के लिए हर तरह की चीजें सबसे कम दामों में मिल जाएंगी। यहां आपको ऑर्गेनिक और हर्बल दोनों तरह के रंग-गुलाल बेहद सस्ते दामों पर मिल सकते हैं। इसके अलावा, कार्टून थीम, गन शेप और बैकपैक स्टाइल वाली पिचकारियां भी आपको यहां मिल जाएंगी। सदर बाजार से आप होली डेकोरेशन आइटम्स जैसे- पार्टी स्प्रे, कैनन स्प्रे, मास्क और कैप आदि खरीद सकते हैं। होलसेल होने की वजह से यहां आपको बाजार से 30-50% कम दाम में चीजें मिल सकती हैं।

चांदनी चौक मार्केट से खरीद सकते हैं होली की मिठाइयां

Cheapest holi market in Delhi

अगर आप होली पर गुजिया, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स और पारंपरिक कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो चांदनी चौक से बढ़िया कोई जगह नहीं हो सकता है। इस मार्केट से आप गुजिया, नमकीन, पापड़ और ठंडाई के स्पेशल मिक्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा, होली स्पेशल कुर्ते, साड़ी और ट्रेडिशनल ड्रेस भी आपको चांदनी चौक के बाजार में कीफायती दामों में मिल जाएंगे। मिठाइयों और कपड़ों की कीमत आपके बजट के हिसाब से वैरायटी में मिलेगी। होली खेलने के लिए हर्बल रंग और ऑर्गेनिक गुलाल भी आपको कम दाम में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- आखिर होली पर ही क्यों बनाई जाती है गुजिया? जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

मॉडर्न होली एक्सपीरियंस के लिए पालिका बाजार और कनॉट प्लेस 

अगर आप होली पर पार्टी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और फंकी होली आउटफिट्स, मास्क, सनग्लासेस और वॉटरप्रूफ गैजेट्स खरीदना चाहते हैं, तो पालिका बाजार और कनॉट प्लेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इस बाजार में होली के लिए स्टाइलिश व्हाइट कुर्ते और कैप, वॉटरप्रूफ स्पीकर्स, मोबाइल कवर और वाटर-रेसिस्टेंट बैंड, होली पार्टी स्पेशल फेस मास्क और गॉगल्स मिलते हैं। कपड़ों और एक्सेसरीज के लिए ₹300-₹1500 तक के ऑप्शन्स उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें- Holi 2025: अबीर, गुलाल और रंग में क्या होता है अंतर?

लाजपत नगर होली फैशन और एक्सेसरीज के लिए बेस्ट

Holi special market in Delhi

अगर आप होली पर सस्ते और स्टाइलिश कपड़े, स्कार्फ, गॉगल्स और वॉटरप्रूफ घड़ियां खरीदना चाहते हैं, तो लाजपत नगर और सरोजिनी नगर आपके लिए सही जगह हैं। लाजपत नगर से आप सस्ते और ट्रेंडी व्हाइट और कलरफुल कुर्ते, होली स्पेशल गॉगल्स और कैप, होली के लिए सस्ते फुटवियर आदि की खरीदारी कर सकते हैं। यहां पर कपड़े ₹150 से शुरू हो जाते हैं और 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक एक्सेसरीज मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- होली मनाने के लिए छोटे बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने, तो यात्रा के समय इन बातों का रखें ध्यान

होली गिफ्ट्स और फेस्टिवल पैक के लिए मशहूर है करोल बाग 

अगर आप होली पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट पैक्स देना चाहते हैं, तो करोल बाग परफेक्ट मार्केट है। यहां पर आप हर्बल गुलाल, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट और होली गिफ्ट हैम्पर्स खरीद सकते हैं। इस बाजार से आप होली गिफ्ट पैक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें गुलाल, पिचकारी और मिठाइयां मौजूद होंगी। इसके अलावा, गुजिया और ड्राई फ्रूट हैम्पर्स भी आप कम दाम में मिल जाएंगे। स्पेशल होली परफ्यूम्स और स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए ये मार्केट बेस्ट है। गिफ्ट हैम्पर्स ₹250 से शुरू होते हैं और ₹2000 तक के ऑप्शन्स मिलते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।