Nirjala Ekadashi 2023 Sindoor ke Upay: इस दिन करें सिंदूर के ये उपाय, लंबी चलेगी शादी

Nirjala Ekadashi Sindoor ke Upay 2023: 31 मई को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होता है और पति के साथ रिश्ता लंबा और प्यार भरा बना रहता है। सात्ढ़ ही, शादी कभी टूटती नहीं है।   

sindoor astrology

Nirjala Ekadashi 2023 Par Sindoor Ke Upay: 31 मई, दिन बुधवार को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। निर्जला एकादशी व्रत को सभी व्रतों में बहुत कठिन माना जाता है।

निर्जला एकादशी के दिन व्रत करने से अखंड सौभग्य की प्राप्ति होती है। यह भी माना जाता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।

मान्यता है कि इस दिन सिन्दूर से जुड़े उपाय करने से विवाह कभी टूटता नही है और पति के रिश्ता मजबूत होता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

वैवाहिक जीवन की अशांति दूर करने के लिए (To Remove Married Life Disturbance)

marriage astro

  • निर्जला एकादशी के दिन पति के हाथों से सिंदूर लगवाएं।
  • फिर मांग के सिंदूर से ही पति को टीका करें।
  • निर्जला एकादशी से शुरू करके ऐसा रोज करें।
  • इससे वैवाहिक जीवन की खोई शांति लौट आएगी।

पति की तरक्की के लिए (For Husband Success)

पति के साथ रिश्ता मजबूत करने के लिए (To Strengthen Relationship With Husband)

  • एकाक्षी नारियल लेकर उस पर सिंदूर लगाएं।
  • फिर लाल कपड़े में सिंदूर लगा नारियल लपेटें।
  • उस नारियल को पति के साथ अपने इष्ट देव को चढ़ाएं।
  • इससे पति के साथ रिश्ता मजबूत होगा। पति का प्यार मिलेगा।

पति-पत्नी के बीच झगड़े रोकने के लिए (To Stop Husband Wife Fights)

  • सोते समय पति के तकिये के नीचे एक पुड़िया में सिंदूर रखें।
  • सिंदूर को अगले दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के छल) को चढ़ाएं।
  • इससे लड़ाई-झगड़े दूर होंगे और आपसी प्यार बढ़ेगा।
  • साथ ही, संतान प्राप्ति के योग भी बनेंगे।

इन जरूरी बातों का रखें ख्याल (Important Precautions To Remember)

marriage remedies

  • निर्जला एकादशी के दिन यह उपाय सुबह-सुबह करने हैं।
  • इसके अलावा, आप रात को भी कर सकते हैं।
  • यह दो समय ही इसलिए क्योंकि सिंदूर के उपाय गुप्त रखने हैं।
  • निर्जला एकादशी के दिन इन उपायों के बारे में किसी कोभी नहीं बताना है।

तो ये हैं निर्जला एकादशी के दिन सिन्दूर से किये जाने वाले कुछ उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP