herzindagi
How Money Can Be Stolen From an ATM Card

बैग में रखे ATM Card से भी चोरी हो सकते हैं पैसे, नया है ये स्कैम! फटाफट जान लीजिए बचाव का तरीका

How Money Can Be Stolen From an ATM Card: क्या आप भी अपने बैग और पर्स में एटीएम कार्ड लेकर घूमते हैं? अब स्कैमर्स एक ऐसा तरीका ढूंढ लिया है, जिससे आपके बैग में रखे एटीएम कार्ड से भी पैसे गायब किए जा सकते हैं। आइए जानें, एटीएम कार्ड वाले नए स्कैम से कैसे बचें? 
Editorial
Updated:- 2025-05-07, 12:57 IST

New ATM Card Scam: टेक्नोलॉजी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। जिस तरह से टेक्नोलॉजी ग्रोथ कर रही है, उसी के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोग भी स्कैम करने के नए तरीके ढूंढते रहते हैं। मार्केट में अब एक और नया स्कैम आ चुका है। अगर अब तक आप ये सोचते आ रहे हैं कि डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आपके बैग या जेब में सेफ हैं, तो आप गलत हैं। अब स्कैमर्स आपकी जेब में पड़े डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को बिना हाथ लगाए भी खाली कर सकते हैं। 

अगर आप भीड़भाड़ या मैट्रो में सफर करते हैं, तो आपको पता भी नहीं लगेगा कि कब आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड खाली हो गया। स्कैमर्स के पास एक ऐसा खास डिवाइस होता है, जिसे RFID स्किमर कहते हैं। इसके इस्तेमाल से स्कैमर आपका एटीएम कार्ड छुए बिना ही उसे खाली कर सकते हैं। आइए जानें, एटीएम कार्ड खाली करने वाला स्कैम कौन-सा है? 

यह भी देखें- अगर आप यूज करने जा रही हैं एटीएम कार्ड तो रखें इन बातों का ध्यान

टैप करके ही खाली हो सकता है कार्ड

The card can be emptied just by tapping

आजकल स्कैमर्स एटीएम कार्ड को खाली करने के लिए ‘टैप करके पे’ करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे कार्ड को बस डिवाइस पर टैप करने से ही पेमेंट हो जाती है। स्कैमर्स इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप अपने बैग या जेब में अपना एटीएम कार्ड रखते हैं, तो स्कैमर्स मैट्रो या किसी भी भीड़ वाली जगह पर आपके कार्ड को हल्का सा टैप करके आपके साथ स्कैम कर सकते हैं। स्कैमर्स के पास RFID स्किमर डिवाइस होता है, जिससे वे आपके पास से गुजर ही आपके कार्ड की सारी डिटेल्स चुरा सकते हैं। ये बहुत ही फास्ट होता है। इससे आपका क्लोन कार्ड तैयार किया जा सकता है। 

नए एटीएम स्कैम से कैसे बचें?

अगर आप भी इस एटीएम और क्रेडिट कार्ड स्कैम से बचना चाहते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मार्केट में ऐसे कई वॉलेट आते हैं, जो RFID ब्लॉकिंग तकनीक के साथ तैयार किए जाते हैं। इन्हें ऐसे मटीरियल के साथ तैयार किया जाता है, जिससे स्किमर डिवाइस के सिग्नल ब्लॉक हो जाते हैं और आपका डेटा चोरी नहीं होता। 

एल्युमिनियम फॉइल वाला जुगाड़ आएगा काम

Jugaad with aluminum foil will work

अगर आप महंगा वॉलेट नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप एक एल्युमिनियम फॉइल का टुकड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड को बैग या वॉलेट में रखने से पहले उस पर चारों तरफ से एल्युमिनियम फॉइल लपेट लें। इससे स्किमर डिवाइस के सिग्नल ब्लॉक हो सकते हैं। 

यह भी देखें- 1 मई से बदल रहे हैं ATM के नियम, कैश निकालने से लेकर बैलेंस चेक करने तक ये चीजें हो जाएंगी महंगी...जानिए अब कितना देना होगा चार्ज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।