मोमो चैलेंज आपके लिए बढ़ा सकता है जान का जोखिम, मोमो चैलेंज से खुद भी बचें और बच्चे को भी रखें सुरक्षित

मोमो चैलेंज ब्लू व्हेल चैलेंज की तरह ही लोगों को डराकर उन्हें सुसाइड अटेंप्ट तक लेकर जाता है, इसीलिए महिलाओं को स्वयं और अपने बच्चों को इससे बचाकर रखने की जरूरत है।

 
momo challenge main

ब्लू व्हेल और कीकी चैलेंज के सुर्खियों में रहने के बाद आजकल मोमो चैलेंज तेजी से वायरल हो रहा है। कीकी चैलेंज लेकर लोग चलती गाड़ी से कूद कर दिल बनाते हुए अपनी तस्वीरें खींचकर जान का जोखिम उठा रहे थे। वहीं नई मुसीबत बना मोमो चैलेंज लोगों को डराकर खुदकुशी के लिए मजबूर कर रहा है। इस गेम का कनेक्शन जापान से इस तरह है कि 'मोमो चैलेंज' के लिए जो डरावनी तस्वीर नजर आती है, उसे जापानी कलाकार मिदोरी हायाशी ने बनाया था। हालांकि हायाशी का इस गेम से कोई कनेक्शन नहीं है। ब्लू व्हेल चैलेंज की तर्ज पर बने इस खतरनाक गेम की वजह से लैटिन अमेरिकी देशों में बड़ी संख्या में लोग खुद को चोटिल कर रही हैं या फिर खुदकुशी कर रहे हैं।

momo challenge inside

सजग रहें, सुरक्षित रहें

आजकल वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर वक्त बिताना महिलाओं का प्रिय शगल बन गया है। ऐसे में यह मोमो चैलेंज उनके लिए भी समस्या खड़ी कर सकती है। इस तरह की नेटवर्किंग साइट पर अनजाने लोगों से कनेक्ट ना करें और ना ही उनका कॉन्टेक्ट सेव करें। अगर आपने गलती से मोमो चैलेंज से जुड़े किसी शख्स का नंबर अपने फोन में सेव कर लिया तो इससे आपकी जान जोखिम में पड़ सकती है।

किस तरह मिल रहा है चैलेंज

मोमो चैलेंज एक व्हाट्‍सएप कांटेक्ट नंबर के जरिए मिलता है। यह नंबर तेजी से वॉट्सएप पर शेयर किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस नंबर को एड करने पर उसके प्रोफाइल में एक डरावने चेहरे वाली लड़की की तस्वीर दिखती है। इसके बाद इस पर लोगों को डराने और नेगेटिविटी फैलाने वाली ढेर सारी सामग्री आने लगती है और यही लोगों को धीरे-धीरे सुसाइड करने को उकसाती हैं।

Read more :साराभाई vs साराभाई भाई की मोनिषा बहू हुई रोड रेज की शिकार, आपके साथ हो ऐसा तो करें ये काम

ऐसे गेम्स का कमजोर लोग बनते हैं निशाना

साल 2016 में इसी तरह के खेल 'ब्लू व्हेल' गेम के कारण दुनियाभर में तबाही फैली थी, भारत में भी बच्चों से लेकर बड़ों तक लोग इसके शिकार हुए थे। इस गेम की वजह से कई बच्चों ने सुसाइड कर लिया था। मोमो का असली मकसद लोगों को डराना और उनकी जिंदगी बदतर बनाना है। जब इससे जुड़े कॉन्टेक्ट नंबरों की जांच की गई तो इसे शुरू करने वाला का पता नहीं लग सका। ऐसे अनजाने लिंक्स देखकर आपको भी एलर्ट रहने की जरूरत है।

दरअसल इस तरह के गेम दिल के कमजोर लोगों को निशाना बनाते हैं और महिलाएं इस मामले में काफी संवेदनशील होती है। इसीलिए उन्हें विशेष अहतियात बरतने की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस गेम के जरिए सुसाइड अटेंप्ट की नौबत आ सकती है, साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चैलेंज लेने वालों की पर्सनल जानकारियां चुराकर उनके परिवार वालों को ब्लैकमेल कर सकते हैं। इस तरह के गेम खेलकर बच्चे स्ट्रेस में आ सकते हैं और डिप्रेस भी हो सकते हैं। ऐसे में महिलाओं को अपने वॉट्सएप यूजेस में सावधानी की जरूरत है। और अगर उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं तो बच्चों पर भी विशेष निगरानी रखने की जरूरत है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP