साराभाई vs साराभाई भाई की मोनिषा बहू हुई रोड रेज की शिकार, आपके साथ हो ऐसा तो करें ये काम

रुपाली गांगुली के साथ जो हुआ रोड रेज हादसा किसी के भी साथ हो सकता है। मगर कुछ बातों ध्‍यान रखेंगी तो आप खुद को रोड रेज से बचा सकेंगी। 

sarabhai actress victim of road rage read these tips

मशहूर टीवी सीरियल साराभाई vs साराभाई में मोनिषा बहू की भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली बीते शुक्रवार को रोड रेज की शिकार हो गईं। दरअसल, रुपाली अपने बेटे और मेड के साथ कार से कहीं जा रही थीं। तब ही उनके साथ यह हादसा हुआ। रुपाली को हादसे के दौरान मामूली चोट भी आई हैं।

क्‍या हुआ था?

रिपोर्ट के मुताबिक रुपाली सुबह 8:30 बजे के करीब अंधेरी वेस्‍ट में मौजूद भारत नगर सिग्‍नल जंग्‍शन पर थीं। रुपाली गाड़ी ड्राइवर सीट पर थीं और बेटा मेड के साथ पीछे वाली सीट पर बैठा था। रुपाली ने एक मीडिया को हादसे के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं अपने बेटे को सुबह स्‍कूल छोड़ने जा रही थी। तब ही बेटे ने खलने के लिए उनका मोबाइल छीन लिया। इस चक्‍कर में मेरा गाड़ी से नियंत्रण खो गया और मेरी गाड़ी बगल में जा रही एक गाड़ी को टच करते हुए निकल गई। हालांकि इस घटना में बाइक को थोड़ा भी नुकसान नहीं पहुंचा था। बावजूद इसके बाइक में बैठे दोनों युवक गाड़ी से नीचे उतरे और मराठी भाषा में मुझे गालियां देने लगे। मैंने उनसे माफी मांगी, मगर वह मेरी कोई भी बात सुनने के मूड में नहीं थे।’ इतना ही नहीं उन दोनों युवकों ने रुपाली के गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। शीश टूटने पर रुपाली को चोट भी लगी। मगर डर के मारे रुपाली, बेटे और केयर टेकर के साथ गाड़ी में ही बैठे रहे। युवकों के जाने के बाद डरी और सहमी रुपाली बेटे के साथ सीधे वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन एफआईआर लिखवाने पहुंच गईं। एफआईआर के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ भी लिया और बाद में दोनों की बेल भी हो गई। इस पूरी घटना को रुपाली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

sarabhai actress victim of road rage read these tips

रोड रेज से कैसे बचें

रुपाली के साथ जो हुआ वह किसी भी महिला के साथ हो सकता है। वैसे तो इस तरह की स्थिती से बचने की कोशिश करनी चाहिए और ड्राइविंग के दौरान ध्‍यान को भटकाना नहीं चाहिए। मगर कुछ बातों ध्‍यान रखेंगी तो आप खुद को रोड रेज से बचा सकेंगी।

समय पर घर से निकलें: अगर आपको कहीं जाने की जल्‍दी है तो आपको घर से समय पर उस स्‍थान के लिए निकलना चाहिए ताकि आप रैश ड्राइविंग न करें। कई बार किसी स्‍थान पर जल्‍दी पहुंचने के चक्‍कर में लोग रैश ड्राइविंग करने लगते हैं और इस चक्‍कर में रोड रेज के शिकार हो जाती हैं।

गाड़ी चलाते वक्‍त गाने न सुनें: अगर कार ड्राइव करते वक्‍त आपकी गाने सुनने की आदत है तो कोशिश करें कि इस आदत को सुधार लें और ड्राइविंग करते वक्‍त गाने न सुनें। साइकोलॉजिकली कहा जाता है कि ड्राइविंग के वक्‍त गाने से सुनने से तेज ड्राइविंग स्‍पीड बढ़ जाती है।

अपना आपा न खोएं: अगर किसी की गाड़ी आपकी गाड़ी से टकरा जाए तो अपना आपा न खोए। सड़क पर होने वाले इन हादसों में गुस्‍सा दिखाया जाए तो सामने वाला भी अपनी गलती नहीं मानता। इसलिए समझदारी से काम लें।

कार चलाते वक्‍त यह सोचें की कार में कोई और भी बैठा है: जब भी आप कार ड्राइव करें हमेशा इस बात को ध्‍यान में रखें कि आप कार में अकेले नहीं हैं बल्कि कार में आपके साथ कोई और भी बैठा है। इससे आप हमेशा ध्‍यान से कार ड्राइव करेंगी।

कार में डैश कैमरा लगाएं: अपनी कार में डैश कैमरा लगाएं। इस कैमरे में आपकी ड्राइविंग के दौरान हुई सारी घटनाएं रिकॉर्ड होगीं। इस रिकॉर्डिंग के दम पर आप पुलिस के आगे क्‍लेम कर सकती हैं कि किसने आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है और अगर किसी ने आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया होगा तो यह भी उसमें रिकॉर्ड हो जाएगा।

sarabhai actress victim of road rage read these tips

रोड रेज होने पर क्‍या करें

शांत रहें: सबसे पहले तो आपको खुद शांत रहना है। अगर गलती किसी और की है तब भी आपको लड़ाई नहीं करनी है। लड़ने से बात बिगड़ सकती है।

अपना फोन कान पर लगाएं: रोड रेज होने पर आपको ऐसी एक्टिंग करनी है कि आप फोन पर इस बात की जानकारी किसी को दे रही हैं। आपको यही बात सामने वाले को भी बतानी हैं कि आपने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, ऐसा करने से आप हालात को कंट्रोल कर सकती हैं।

कार का नंबर नोट करें: लड़ने झगड़ने की जगह आपको कार का नंबर नोट करना चाहिए और कार के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी जुटानी चाहिए।

घर न जाएं: अगर आप रोड रेज की शिकार हुई हैं या आपकी इसमें कोई गलती है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि इसके बाद आप घर न जाकर कहीं और जाएं क्‍योंकि हो सकता है कि वह आपका पीछा करें और आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें।

कार से न निकलें: जब भी ऐसा हो आप कार के दरवाजे लॉक कर लें और कार के अंदर ही बैठें। इससे आपको सामने वाला कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

पुलिस को कॉल करें: रोड रेज की स्थिती में आपको तुरंत ही पुलिस को जानकारी देनी चाहिए। खासतौर पर जब मामला बढ़ रहा हो तो पुलिस को यह बात जरूर बताएं और मामले की एफआईआर भी जरूर दर्ज कराएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP