Tulsi Leaves Rules: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि जिस घर में यह पौधा होता है वहां सुख समृद्धि सदैव बनी रहती है। तुलसी की पत्तियां जितनी पवित्र होती हैं उतना ही इस पौधे को घर में लगाने के नियमों का पालन करना भी जरूरी माना जाता है।
तुलसी के पौधे भारतीय मंदिरों में और उसके आसपास होना भी एक आम बात है क्योंकि इस पौधे की पत्तियों को विशेष रूप से भगवान को अर्पित किया जाता है। मुख्य रूप से तुलसी की पत्तियों को भगवान विष्णु को अर्पित करने से माता लक्ष्मी और विष्णु जी की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है।
जहां तुलसी की पत्तियों को पवित्र मानते हुए इनकी पूजा का विधान है, वहीं इस पौधे की पत्तियों के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी माना जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि तुलसी की पत्तियों के साथ क्या नहीं करना चाहिए।
तुलसी की पत्तियां भगवान शिव को न चढ़ाएं (Never Offer Tulsi To Lord Shiva)
कभी भी तुलसी की पत्तियां भगवान शिव को नहीं चढ़ानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। दरअसल इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा है जिसमें वृंदा यानि तुलसी के पति जालंधर को भगवान शिव ने मारा था और इसी वजह से शिव जी पर तुलसी दल अर्पित नहीं किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:Sawan Special: क्या आप जानती हैं शिव जी को क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए तुलसी दल
तुलसी की पत्तियों को दांतों से न चबाएं (Tulsi Leaves Bad For Teeth)
तुलसी की पत्तियों को कभी भी दांतों से नहीं चबाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इसकी पत्तियों को चबाने की बजाय निगलना चाहिए। इन पत्तियों को दांतों से चबाने से दांतों को नुकसान पहुंच सकता है। ये पत्तियां आपके मसूड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
रात के समय तुलसी की पत्तियां न तोड़ें (Never Pluck Tulsi Leaves at Night)
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो भूलकर भी आपको इसका स्पर्श सूरज ढलने के बाद (संध्या काल में न करें ये काम) और रात के समय नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं और आपके घर में धन का व्यय होने लगता है।
अशुद्ध शरीर और मन से तुलसी की पत्तियां न तोड़ें (Tulsi Leaves Rules)
कभी भी अशुद्ध शरीर और मन से तुलसी की पत्तियां न तोड़ें। यदि आप मांस या मदिरा का सेवन करते हैं तो उसके बाद कभी भी तुलसी की पत्तियों का स्पर्श न करें। ऐसा करने से धन की हानि होती है और घर में दरिद्रता आती है।
इसे जरूर पढ़ें:एक्सपर्ट टिप्स: घर में आने वाली परेशानियों का संकेत दे सकता है तुलसी का पौधा, जानें कैसे
कभी भी तुलसी का अपमान न करें
यदि कोई अपने घर में तुलसी का पौधा लगाता है, तो उसे नियमित रूप से उसकी पूजा करनी चाहिए और नियमित आरती करनी चाहिए। कभी भी इस पौधे और इसकी पत्तियों की उपेक्षा न करें। ऐसा माना जाता है कि इन पत्तियों का अपमान करना भगवान विष्णु का अपमान करने के सामान होता है।
इन दिनों में तुलसी की पत्तियां न तोड़ें (Plucking Tulsi Leaves On These Days Good Or Bad)
ऐसा माना जाता है कि तुलसी की पत्तियों को कुछ विशेष दिनों में नहीं तोडना चाहिए जैसे एकादशी, रविवार के अलावा सूर्य और चंद्र ग्रहण के दिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियां न तोड़ें और इन दिनों में तुलसी के पौधे में जल भी न दें।
अगर आप अपने घर में आर्थिक स्थिति ठीक बनाए रखना चाहते हैं तो आपको तुलसी की पत्तियों से जुड़े इन नियमों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com, wallpapercave.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों