नेहा कक्कड़ ब्रेकअप के बाद हुईं इमोशनल, नहीं रोक पाईं बहने से अपने आंसू

नेहा कक्कड़ अपने ब्रेकअप के बाद पहली बार इतनी ज्यादा इमोशनल हो गईं कि वो अपने आंसू बहने से नहीं रोक पाईं।

neha kakkar breakup

नेहा कक्कड़ अपने ब्रेकअप के बाद पहली बार इतनी ज्यादा इमोशनल हो गईं कि वो अपने आंसू बहने से नहीं रोक पाईं। इन दिनों बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख साफ पता चल रहा है कि नेहा इन दिनों कितना ज्यादा इमोशनल हैं।

नेहा कक्कड़ का हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया है और इसी वजह से नेहा इन दिनों सुर्खियों में चाई हुई हैं। नेहा कक्कड़ हिमांश से ब्रेकअप के बाद कितना उदास हैं, इस वीडियो को देख साफ पता चल रहा है।

neha kakkar breakup

नेहा कक्कड़ नहीं रोक पाईं बहने से आंसू

नेहा कक्कड़ डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' में जज बनकर गई थीं और एक कंटेस्टेंट जिस गाने पर परफॉर्म कर रही थी वो गाना नेहा कक्कड़ ने ही गाया है। नेहा इस गाने को सुनने के बाद अपने आंसू बहने से नहीं रोक पाती हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि नेहा हिमांश कोहली से ब्रेकअप करने के बाद से ही टूट गई हैं और इमोशनल सॉन्ग सुनकर उनको रोना आ जाता है। इससे पहले उनका एक वीडियो वैलेंटाइन डे के मौके पर वायरल हुआ था जिसमें उनका एक फैन घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करता हुआ दिखाई दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkkar (@teamnehakakkar) onFeb 14, 2019 at 4:19am PST

नेहा कक्कड़ सिंगिंग के अलावा अपनी मुस्कान के लिए भी पहचानी जाती हैं। उनके फैंस को उनकी स्माइल बहुत ज्यादा पसंद है। नेहा कक्कड़ दिल्ली की रहने वाली हैं और बचपन से सिंगिंग कर रही हैं। नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में 2006 में हिस्सा लिया था और वे इस शो की जज भी रह चुकी हैं। यहां बता दें कि नेहा कक्कड़ साल 2014 में 'कॉमेडी सर्कस के तानेसन' में भी नजर आई थीं। नेहा पर हिमांश कोहली से ब्रेकअप होने का क्या असर पड़ रहा है वो तो इन दिनों नेहा के सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले वीडियो देखकर पता चल रहा है।

neha kakkar breakup

नेहा कक्कड़ लव स्टोरी

फिल्म 'यारियां' के गाने 'आज ब्लू है पानी' से हिमांश और नेहा पहली बार मिले थे और उनमें अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद हिमांश ने कहा कि उन्हें नेहा के साथ टाइम बिताना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। धीरे-धीरे नेहा और हिमांश एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बन गए।

इन दोनों ने एक साथ और भी ज्यादा टाइम बिताना शुरू कर दिया लेकिन ये दोनों हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहें। इसके बाद हिमांश और नेहा का दूसरा गाना 'हमसफर' आया और इन दोनों के अफेयर की अफवाहों की वजह से लोग गाना रिलीज होने से पहले ही इस गाने में दिलचस्पी लेने लगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP