herzindagi
neha dhupia inspiring main

नेहा धूपिया प्रेगनेंसी में भी अपने काम के लिए एक्टिव, वर्किंग महिलाओं के लिए बड़ी इंस्पिरेशन

अगर आप जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं और डिलीवरी से पहले काम से छुट्टी नहीं लेना चाहतीं तो नेहा धूपिया से ले सकती हैं इंस्पिरेशन, जो डिलीवरी डेट करीब होने के बावजूद काम के लिए एक्टिव हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-05, 13:49 IST

अक्सर प्रेगनेंसी के समय में महिलाएं रेस्ट करने के बारे में सोचती हैं। होममेकर्स जहां अलग-अलग तरह से खुद के पैंपर करती हैं, वहीं वर्किंग महिलाएं डिलीवरी का समय नजदीक आने पर छुट्टी पर जाना मुनासिब समझती हैं। हालांकि बहुत सी वर्किंग वुमन काम जारी रखने के बारे में भी सोचती हैं, लेकिन ऐसी महिलाओं को बार-बार यही सलाह दी जाती है कि वे घर जाकर आराम करें। आने वाले बच्चे की फिक्र और हेल्थ रीजन्स से महिलाएं अपना इस समय में अपने अपना ज्यादातर वक्त घर में बिताती हैं, फिर चाहें उन्हें बोरियत ही क्यों ना होने लगे। ऐसी महिलाओं के लिए नेहा धूपिया एक बड़ी इंस्पिरेशन हैं, जो अपने सांतवें महीने में चल रही हैं, इसके बावजूद वह अपने काम के लिए कमिटेड हैं। यह भी दिलचस्प बात है कि नेहा प्रेगनेंसी ब्रेक लेने में यकीन नहीं रखती हैं। उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पिक्स इस बात का सबूत हैं। पिछले महीने ही नेहा ने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी और वह काम पर लौट भी आई हैं। 

नो फिल्टर नेहा के तीसरे सीजन की शुरुआत

 

And so it begins ... the chats , the laughs and the amazing guests ... the making of #nofilterneha season 3 ... @ayushmannk thank you for being the one to kick start our recordings ... you were so warm and wonderful ! ❤️ 🎤 📸 @rjdeigg

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) onSep 4, 2018 at 1:11am PDT

नेहा धूपिया ने अपने टॉक शो नो फिल्टर नेहा के तीसरे सीजन की शूटिंग कर दी है। नेहा ने कैमरे के पीछे की बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं और एक तस्वीर में वह 'विकी डोनर' फेम आयुष्मान खुराना के साथ भी नजर आ रहे हैं। 38 साल की नेहा ने साथ में लिखा, ' और शुरुआत हो गई... चैट की, हंसी की और बेहतरीन गेस्ट्स के आने की...यह नो फिल्टर नेहा सीजन 3 है। नेहा ने अपनी पोस्ट में आयुष्मान खुराना को थैंक्स कहते हुए लिखा, 'हमारी रिकॉर्डिंग्स की शुरुआत करने के लिए शुक्रिया आयुष्मान। आपने बहुत गर्मजोशी दिखाई।' 

Read more : अगर नहीं है बच्चे की जल्दी और आपसे जब पूछा जाए, कब दे रही हो गुड न्यूज तो आप क्या जवाब देंगी?

रैंप पर भी नजर आईं थीं पति के साथ

 

Doing what I love with the two loves of my life. #itdontgetbetterbaby! 📸 @rjdeigg #lakmefashionweek

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) onAug 26, 2018 at 12:25am PDT


पिछले कुछ समय से नेहा काफी जगह पब्लिक अपीयरेंस दे चुकी हैं। पिछले दिनों वे अंगद बेदी के साथ हाथ में हाथ डाले आउटिंग करते हुए नजर आई थीं। अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा के बाद सबसे पहले यह जोड़ा एयरपोर्ट पर नजर आया था, इसके बाद यह कपल लैक्मे फैशन वीक में पायल सिंह के 'द' शो स्टॉपिंग ब्राइड में साथ नजर आया। 

 

Here’s to new beginnings ... #3ofUs .... 🤰👼 #satnamwaheguruੴ

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) onAug 24, 2018 at 5:44am PDT

इन प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं नेहा

नेहा नेटफ्लिक्स की एंतोलॉजी 'लस्ट सीरीज' में हाल ही में काम पूरा कर चुकी हैं और अब उन्हें इंतजार है हेलीकॉप्टर ईला के रिलीज होने का, जिसमें वह काजोल के साथ नजर आएंगी। मानना होगा नेहा धूपिया सौंदर्य प्रतियोगिता में ब्यूटी क्वीन रहने के साथ रियल लाइफ में भी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।