हमारे देश में टीचर्स की इज्जत करना सिखाया जाता है, महिलाओं की रक्षा के बारे में शास्त्रों से लेकर संविधान तक सभी में लिखा हुआ है, लेकिन क्या आपको लगता है कि इस तरह की सीख को लोग समझते हैं? हमारे देश की समस्या यही है कि यहां देवी की पूजा की जाती है, लेकिन महिलाओं की इज्जत करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचते हैं। इसका परिचय वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है। नीट स्टूडेंट्स की क्लास ले रही एक टीचर पर जिस तरह का भद्दा कमेंट किया गया वह लोगों की सोच को उजागर करता है।
बात कुछ दिन पहले की है जब रक्षिता सिंह नीट-अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स की क्लास ले रही थीं। रक्षिता एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं जिसमें बायोलॉजी का लेसन पढ़ाया जा रहा था। रिप्रोडक्शन का पाठ पढ़ाते समय रक्षिता को एक स्पैमर मिला जिसने बहुत ही खराब कमेंट किया।
अभद्र कमेंट्स के कारण परेशान हुई रक्षिता
रक्षिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी कि किस तरह से उनके साथ अभद्र हरकत की गई।
रक्षिता बायोलॉजी में फोटोसिंथेसिस की क्लास ले रही थीं कि एक स्पैमर ने कमेंट किया, 'बच्चे कैसे होते हैं प्रैक्टिकल करके दिखा दीजिए...' रक्षिता ने इसका जवाब दिया, 'मम्मी से करवा ले, देख बेटा मैं तो अनमैरिड हूं, मेरे को प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं है, मम्मी ने कर रखा है, मम्मी से पूछ।'
रक्षिता के इस तरह के रिप्लाई के बाद स्पैमर ने कोई कमेंट नहीं किया। ऑनलाइन लाइव क्लास में ऐसा कई बार होता है कि कुछ खराब कमेंट्स के कारण टीचर्स परेशान हो जाते हैं। कोविड-19 लॉकडाउन के समय भी इस तरह के कई वीडियोज सामने आए थे।
इसे जरूर पढ़ें- खाने-पीने में नुक्स निकालने से लेकर नियमों का बोझ उठाने तक, आखिर एक बहू की हद क्या है?
View this post on Instagram
पहली बार नहीं हुई रक्षिता के साथ इस तरह की स्पैमिंग
रक्षिता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ऐसा उनके साथ पहले भी कई बार हो चुका है। 4 साल पहले जब उन्होंने लाइव क्लास में पढ़ाना शुरू किया था तब सुबह 6 बजे की क्लास में एक यूजर ने ऐसा ही अभद्र कमेंट करके उन्हें परेशान किया था। रक्षिता का कहना है कि वह उस कमेंट के बाद इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने क्लास को बीच में बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे हिम्मत आई और उन्होंने अपनी क्लासेज लेना शुरू किया।
पहले वो स्पैमर्स को इग्नोर करती थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे उन्हें और ज्यादा कॉन्फिडेंस आने लगा और वह अपने काम को करने में सक्षम हो रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि रक्षिता ने जिस तरह से बेबाकी से स्पैमर को जवाब दिया वह आसान नहीं है। कई बार लड़कियां डर जाती हैं और उन्हें जवाब देने में सालों का समय लग जाता है। रक्षिता ने अपनी पोस्ट में कपड़ों की बात भी की जिसमें उन्होंने कहा, 'अब तो मैंने कुर्ती भी पहन ली है। कुछ लोग कपड़ों को लेकर कमेंट करते हैं।'
उनकी बात कई सारे सवाल छोड़ जाती है। वाकई हमारे देश में विक्टिम ब्लेमिंग का ऐसा ट्रेंड है जिसमें कपड़ों से लेकर लड़की के बात करने के तरीके, घर से निकलने के समय, अकेले निकलने की जरूरत तक पर सवाल उठाए जाते हैं।
यहां बात एक टीचर की हो रही थी जो ऑनलाइन क्लास ले रही थी। उसे लेकर भी इस तरह का कमेंट किया गया। बात इस बारे में नहीं है कि सामने वाली महिला टीचर है, रिश्तेदार है, सहेली है, क्लासमेट है, ऑफिस में जान पहचान रखने वाली है या राह चलती कोई अंजान महिला है। सभी को लेकर अभद्र कमेंट्स किए जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट को लिपस्टिक लगाने से मना करना ही नहीं, पतियों की ये 10 प्यार भरी बातें भी हो सकती हैं टॉक्सिक
क्या हम बतौर समाज महिलाओं की सुरक्षा में फेल हो रहे हैं?
इसका जवाब सिर्फ हां ही होगा। हम वाकई सामाजिक तौर पर अपने आस-पास मौजूद महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम हो रहे हैं। अगर हम NCRB के डेटा को देखें, तो हर मिनट देश में किसी ना किसी महिला के साथ कोई अपराध हो रहा है। हर मिनट किसी महिला का रेप होता है, किसी को छेड़ा जाता है, किसी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है, किसी पर एसिड डाला जाता है, किसी महिला को अगवा किया जाता है, किसी बच्ची पर अभद्र टिप्पणी की जाती है, किसी महिला के साथ हिंसा होती है, किसी को मार ही डाला जाता है।
यह सब बताता है कि बतौर समाज हम फेल हो रहे हैं। पढ़ाई जैसे टॉपिक को बहुत ही संवेदनशील तरीके से लेना चाहिए, लेकिन जिस तरह के कमेंट्स ऑनलाइन क्लासेस में दिए जा रहे हैं वह दिखाता है कि हम बच्चों को यही समझाने में नाकाम रहे हैं कि आखिर उन्हें बात किस तरह से करनी है।
क्या आपको नहीं लगता कि इस तरह की बातों को सिखाने की शुरुआत घर से ही होनी चाहिए?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Rashita singh istagram account/ Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों