अगर किसी महिला को लिपस्टिक लगाना पसंद है, तो वो लगाएगी ही, लेकिन अगर उसका पति उसे बार-बार लिपस्टिक पोंछने को कहे तो? आलिया भट्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वोग इंडिया के लिए उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने मेकअप लगाने के साथ-साथ लिपस्टिक की ट्रिक भी बताई जिसे वो अपनाती हैं।
आलिया भट्ट ने अपने वीडियो में लिपस्टिक लगाते-लगाते एक फैक्ट शेयर किया। आलिया ने बताया कि शादी से पहले जब भी डेट नाइट हुआ करती थी तब रणबीर उनसे लिपस्टिक पोंछने को कहा करते थे। आलिया के मुताबिक ऐसा इसलिए क्योंकि रणबीर को उनका नेचुरल लिप कलर बहुत पसंद है। आलिया भट्ट का यह कमेंट सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोगों ने आलिया और रणबीर दोनों को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।
रणबीर के इस कमेंट को लोगों ने टॉक्सिक कहना शुरू कर दिया। आखिर कोई बार-बार अपनी पत्नी को उस चीज के लिए कैसे मना कर सकता है जिसके लिए उसने इतनी मेहनत की है। आलिया और रणबीर का ये कमेंट सेक्सिज्म की डिबेट छेड़ चुका है। जहां बात प्यार की होती है, वहां टॉक्सिक बातें भी हो सकती हैं। कई बार हम ये समझ नहीं पाते कि हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत और प्यार के नाम पर किसी का टॉक्सिक और सेक्सिस्ट व्यवहार भी झेल जाते हैं।
चलिए पहले कुछ काल्पनिक स्थितियों की बात करते हैं जहां वाकई प्यार के नाम पर टॉक्सिक व्यवहार दिखाया जा सकता है...
अपनी पत्नी को कुछ भी करने के लिए प्रेरित ना करना:
'बेबी आप छोड़ दो, आप क्यों मेहनत कर रहे हो आपसे नहीं होगा। मैं करवा दूंगा।', 'अरे ये तुम्हारे बस की बात नहीं बेबी, मैं हूं ना काम करवा दूंगा' जैसे स्टेटमेंट भले ही प्यारे लगते हों, लेकिन असल में कहीं ना कहीं यह साबित करते हैं कि आपको अपनी पत्नी के काम पर भरोसा नहीं है।
बीवी के काम करने पर भी फाइनेंस कंट्रोल करना:
'अरे तुम घर संभालो, हिसाब मुझे संभालने दो...', 'अरे रहने दो ना, पैसा-वैसा मैं देखता हूं, तुम तो अपनी सैलरी उड़ा ही दोगी'। प्यार के नाम पर फाइनेंस कंट्रोलिंग आखिर कितनी सही है?
पत्नी के सोशल मीडिया पर भी कंट्रोल करना:
'क्या कर रही हो, थोड़ा समय मुझे दो ना सोशल मीडिया बाद में कर लेना,' 'मुझे अच्छा नहीं लगता मेरी पत्नी की इतनी सुंदर फोटो कोई सोशल मीडिया पर देखे।' ऐसे कमेंट्स एक तरह से कंट्रोलिंग ही है।
मेकअप करने पर टोकना:
'मुझे तो तुम नेचुरली अच्छी लगती हो...' ये स्टेटमेंट तो शायद सबसे ज्यादा बोला जाता है। पर अगर लड़की को मेकअप करना बहुत पसंद है, तो क्या उसे रोक देना सही होगा?
ऑफिस से टाइम पर आने की पाबंदी लगा देना:
'अरे इतना काम मत किया करो, देखो मुझे तुम्हारी ही चिंता है..', 'थोड़ा घर पर टाइम बिता लोगी तो अच्छा होगा ना, इतना काम क्यों करना..' हम सभी कॉर्पोरेट वर्ल्ड की सच्चाई को जानते हैं। ऐसे में प्यार के नाम पर क्या काम के समय पर पाबंदी लगा देना सही है?
घर की सारी जिम्मेदारी पत्नी पर छोड़ देना:
'मैं करता हूं तो सब बिगड़ जाता है, देखो तुम ही संभालो अपना घर... मैं तुम्हें संभाल लूंगा', यह सिर्फ एक उदाहरण है, लेकिन घर की सारी जिम्मेदारी सीधे तौर पर लड़की के पल्ले ही छोड़ दी जाती है।
पत्नी की ना को हां में बदलने की कोशिश करना:
इस मामले में तो ना जाने कितने उदाहरण दिए जा सकते हैं, 'तुम इतनी सुंदर हो तुमसे दूर नहीं रहा जाता...' जैसी कई रोमांटिक लाइन्स सिर्फ इसलिए ही तो होती हैं। पर क्या यकीनन पत्नी की ना सुनना इतना बुरा होता है?
पत्नी के कपड़ों की च्वाइस को कंट्रोल करना:
'मुझे ना तुम इंडियन वियर में ही बहुत अच्छी लगती हो', 'अरे स्कर्ट वगैरह छोड़ो, साड़ी या सूट ट्राई करो ना...' कपड़ों की च्वाइस निजी हो सकती है। भले ही पति अपनी पसंद के कपड़े पहनते हों, लेकिन लड़कियों के मामले में उन्हें ये पसंद नहीं आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर कब तक एक आदमी की असफलता के पीछे हम महिलाओं को ठहराएंगे दोषी?
पुरुष मित्रों से मिलने पर पत्नी को रोकने की कोशिश करना:
'मुझे ना जलन होती है जब तुम उससे मिलती हो तो', 'अरे शादी के बाद दूसरों से मिलकर क्या करोगी, मैं हूं ना चलो घुमाने ले चलूं..' शादी के बाद दोस्तों का साथ छूट जाता है ये तो हमें पता है, लेकिन अगर ऐसा सिर्फ पत्नी के साथ हुआ है, तो कहीं ना कहीं यह गलत है।
पत्नी की पसंद की चीज करने की जगह अपनी बात मनवाना:
'बेबी अभी शिमला चल देते हैं, गोवा बाद में चलेंगे, आपको तो पता है ना मुझे पहाड़ देखने का कितना शौक है...' ये एक छोटा सा उदाहरण था, ऐसे कई मामले होते हैं जहां पत्नियों को ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।
ये तो रोजमर्रा के उदाहरण थे जो बताते हैं कि हम अपनी लाइफ में कितने कंट्रोलिंग हो जाते हैं। रिलेशनशिप में प्यार अपनी जगह है और रिलेशनशिप में कंट्रोलिंग बन जाना अलग। हम कई बार प्यार के नाम पर इससे भी बड़ी-बड़ी बातें झेल जाते हैं, लेकिन क्या यह सही है? क्या किसी का आपकी लाइफ में इंटरफियरेंस इतना ज्यादा होना चाहिए कि आपकी छोटी-छोटी चीजें भी कंट्रोल होने लगें?
आपकी इस मामले में क्या राय है यह हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों