बजर बट्टू को नजर बट्टू या बिजूका भी कहा जाता है। आपने अक्सर नजर बट्टू को घर के दरवाजे, बालकनी या किसी ऐसी जगह जहां सबकी नजर जाती हो वहां जरूर देखा होगा। कुछ किसान भी अपने खेतों में बिजूका लगाते हैं। किसान अपने खेतों को चील-कौओं से बचाने के लिए बिजूका लगाते हैं। बिजूका जानवरों को इंसान का भ्रम देता है। इससे किसानों को खेतों की रखवाली के पैसे नहीं देने होते हैं। ऐसा माना जाता है कि बजर बट्टू घर को बुरी नजर के प्रभाव से बचाता है।
कई लोग गोल मटके को काले रंग से पेंट कर इसपर इंसान के चेहरे से मिलती-जुलती आकृति बनाते हैं और कुछ बजर बट्टू बाजार से खरीदकर लाते हैं। वहीं दुकानदार अपनी शॉप को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए नींबू मिर्च लटकाते हैं। बजर बट्टू के अलावा भी ऐसे कई टोटके हैं जिनका इस्तेमाल आमतौर पर किया जाता है। क्या आप भी अपने घर को काली नजर के बुरे असर से बचाना चाहती हैं? तो जानें पंडित अमित मिश्रा से कि बजर बट्टू को घर में कैसे लगाया जाए और किस तरह से ये आपको नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव से बचाएगा।
नजर उतारने के लिए
कई बार अच्छी लाइफस्टाइल या किसी ख़ास वजह से लोगों की आंखों से निकलने वाली शक्तिशाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ना केवल व्यक्ति के घर पर बल्कि उसकी सेहत और जीवनशैली पर भी पड़ सकता है। इसे नजर लगना कहते हैं। ऐसे में नजर उतारने के लिए आप संबंधित व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार बजरबट्टू घुमाएं और फिर इसे किसी बहते हुए जल स्त्रोत में प्रवाहित कर दें। आप इसे किसी ऐसी जगह भी दाल सकती हैं जहां किसी की नजर ना पड़े।
इसे भी पढ़ें: कहीं वास्तुदोष के कारण तो नहीं बढ़ रहा आपका कर्ज, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
घर को ना लगे काली नजर
क्या आपने इतना सुंदर घर बनवाया है जिसे देखकर हर किसी के मुंह से तारीफ निकल जाती है? कुछ लोग आपके घर को देखकर खुश होते हैं और कुछ मन ही मन जल भुन जाते हैं। ऐसे में उनकी काली नजर आपके घर पर पड़ सकती है। घर को बुरी नजर के नकारात्मक प्रभाव से बचाने के लिए आप एक मोटे लाल अभिमंत्रित धागे में बजर बट्टू बांधकर टांग दें। अगर बजर बट्टू टूट जाता है या इसमें दरार पड़ जाती है तो इसका अर्थ है कि घर में नेगेटिव एनर्जी का वास है।
इसे भी पढ़ें: शादी में आ रही है अड़चन तो इन वास्तु टिप्स को अपनाने से हो जाएंगी सारी मुश्किलें दूर
तंत्र क्रिया होगा निष्फल
मकान बनवाते समय जो लोग आपसे जलन का भाव रखते हैं अक्सर कुछ ऐसा तंत्र मंत्र या टोटका नींव में डाल देते हैं जिससे अक्सर परिवार के सदस्यों में कलह बनी रहती है, पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती है, अच्छा खासा व्यापार चौपट हो जाता है, घर के सदस्य अक्सर बीमार रहते हैं, दवाई भी असर करना बंद कर देती है, नौकरी छूट जाती है और कई बार तो राजा भी रंक होने के कगार पर आ जाता है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो भवन निर्माण कराते समय ही घर के दक्षिण दिशा वाले कॉर्नर में एक अभिमंत्रित बजरबट्टू (मंत्रों द्वारा पूजा करवाया हुआ बजरबट्टू) गाड़ दें। इससे घर पर किसी भी प्रकार का तंत्र मंत्र असर नहीं करेगा।
एक्सीडेंट से बचाव
कई बार आपने देखा होगा कि एकदम नई कार या बाइक का एक्सीडेंट हो जाता है। ऐसा बुरी नजर के कारण होना संभव हो सकता है। ऐसे में जब गाड़ी नई खरीद कर लाएं अपनी गाड़ी के आगे छोटा सा बजर बट्टू टांग दें। इससे आपकी गाड़ी नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से बची रहेगी।
आप अपने घर को बुरी नजर से बचाने के लिए या खुद की नजर उतारने के लिए इस तरह से बजर बट्टू का इस्तेमाल कर सकती हैं, यह लेख यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
Recommended Video
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों