कुछ फिल्मों को लोग सालों तक नहीं भूल पाते। ऐसी फिल्मों की लिस्ट में 'नसीब अपना-अपना' का नाम भी शामिल है। 1986 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने ना सिर्फ 90 के दशक में प्यार दिया था बल्कि आज भी इस फिल्म के लिए एक अलग क्रेज रखते हैं। फिर चाहे इस फिल्म के डायलॉग हो या गाने, सबकुछ एकदम परफेक्ट था। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने तो अहम रोल निभाया ही था लेकिन उनके साथ-साथ लोगों ने चंदू किरदार को बहुत पसंद किया था। चंदू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का नाम राधिका शरद कुमार है। 'नसीब अपना-अपना' के दौरान वह जैसी दिखती थीं आज उससे बहुत अलग और स्टाइलिश नजर आती हैं। आइए आप भी देखिए उनकी खूबसूरत फोटोज और जानें उनके बारे में।
बहुत स्टाइलिश हो गई हैं चंदू
View this post on Instagram
'नसीब अपना-अपना' फिल्म में चंदू का किरदार निभाते वक्त राधिका शरद कुमार बहुत सिंपल नजर आती थीं। लेकिन आज उनके आउटफिट्स और लुकपूरी तरह से बदल गई है। बता दें कि राधिका शरद कुमार साउथ इंडस्ट्री में भी अपना एक बड़ा नाम रखती हैं। वो ढेर सारे रियलिटी शोज का हिस्सा भी रहे चुकी है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती हैं। फैंस उनकी फोटो को देखकर विश्वास नहीं कर पाते हैं। फिर चाहे राधिका का हेयर स्टाइल हो, ज्वेलरी या साड़ी, अब वो किसी स्टाइलिश मॉडल जैसी नजर आती हैं। (शर्मिला टैगोर ने क्यों बंद कर दिया था राजेश खन्ना के साथ काम करना?)
इसे भी पढ़ेंःBCG 2022: भारत ने अब तक जीते 6 मेडल, मीरा बाई चानू ने जीता गोल्ड और बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर
ढेर सारी फिल्मों में कर चुकी हैं काम
View this post on Instagram
राधिका शरद कुमार को बहुत से लोग सिरफ 'नसीब अपना-अपना' फिल्म के लिए जानते हैं। लेकिन इसके अलावा भी वो कई सारी मूवी में काम कर चुकी हैं।उन्होंने 'लाल बादशाह', 'जींस', 'आज का अर्जुन', 'रंगा', 'मारी', 'सिंघम 3' और 'जेल' जैसी कई फिल्मों में अपने किरदारों से दर्शकों को गुदगुदाया है। पर जो भी कहो 'नसीब अपना अपना' में राधिका ने चंदू का किरदार बहुत बखूबी निभाया था। उनकी फिल्मों के डायलॉग आज भी फैंस के जुबां पर रहते हैं। (ये 5 खुशबूदार पौधे लगाने से महक उठेगा आपका गार्डन)
इसे भी पढ़ेंःघर को चमकाने में बहुत मदद करता है ये होममेड क्लीनर, बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
लोगों को तो 'नसीब अपना-अपना' की चंदू को पहचानने में बहुत मुश्किल हो रही है। आप उनकी लेटेस्ट फोटो देखकर उन्हें पहचान पाए या नहीं? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Pen Multiplex/You Tube (Image Grab)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों