herzindagi
nanad bhabhi jodis of bollywood who are not onlt nand bhabhi but also close friends   ()

बॉलीवुड की नंद-भाभी की जोडि़यों से सीखें कैसे निभाए जाते हैं नाजुक रिश्‍ते

भाभी और ननद के रिश्ते में टकरार न हो ऐसा तो नहीं हो सकता मगर यह टकरार प्‍यार भरी कैसे हो सकती है, यह आप बॉलीवुड की नंद भाभी की जोड़ी से सीख सकती हैं। जो न केवल नंद भाभी हैं बल्कि एक दूसरे की अच्‍छी दोस्‍त भी हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-08, 19:14 IST

इंडियन कलचर में कुछ रिश्‍ते बड़े मजेदार होते हैं। मगर मजेदार होने के साथ ही कई बार इन रिश्‍तों को प्‍यार से निभाना तक मुश्किल होजाता है। ऐसे ही रिश्‍तों में एक रिश्‍ता होता है नंद और भाभी का। कहने के लिए यह बेहद खट्टा मीठा रिश्‍ता होता है मगर इसे निभाना आसान नहीं होता। इसे निभाना जितना मुश्किल भाभी के लिए होता है उतना ही मुश्किल नंद के लिए भी होता है। इसकी कई वजह हैं। मगर बहुत सारे अप्‍स एंड डाउंस के बाद भी कुछ महिलाएं इस रिश्‍ते को प्‍यार से निभाती हैं। ऐसी ही महिलाओं में कुछ हमरी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भी शामिल हैं, जिनका अपनी नंद के साथ एक अलग ही रिश्‍ता है। उनमें न तो लड़ाइयां होती हैं और न ही वे बेस्‍ट बडी की तरह अक्‍सर साथ दिखती हैं। मगर इन सब के बावजूद रिश्‍ते के मर्यादा को हमेशा बनाए रखती हैं। आज हम कुछ ऐसी ही एक्‍ट्रेसेस और उनकी नंदों के बारें में आपको बताएंगे। 

nanad bhabhi jodis of bollywood who are not onlt nand bhabhi but also close friends   ()

करीना कपूर खान और सोहा अली खान 

बॉलीवुड में नंद भाभी की यह जोड़ी सबसे नई है। दोनों ही एक्‍ट्रेसेस अच्‍छी कलाकार होने के साथ ही एक बहुत ही सुलझी हुई इंसान भी हैं। दोनों को एक दूसरे का बहुत अच्‍छा दोस्‍त तो नहीं कहा जा सकता मगर दोनों में आम नंद भाभी जैसा रिश्‍ता भी नहीं है। दोनों को जब भी मौका मिलता है, वे साथ में हैंगआउट करती हैं। अब तो इस रिश्‍ते ने एक नया रंग भी लेलिया है। करीना और सोहा दोनों के ही बच्‍चों में केवल 6 महीने का ही अंतर है और दोनों ही एक दूसरे ट्विंस लगते हैं। सोशल मीडिया में भी कई बार दोनों भाई बहन की साथ में क्लिक की गईं पिक्‍चर ट्रेंड होती हैं। इसे देख कर कोई भी कह सकता है दोनों ही नंद भाभी कितनी फ्रीक्‍वेंटली एक दूसरे से मिलती हैं। सोहा ने एक इंटरव्‍यू में इस बात का जिक्र भी किया था कि वह करीना को बहुत पसंद करती हैं क्‍योंकि वो अपने काम और भाई के साथ टाइम बिताने को लेकर बड़ा ही सही बैलेंस रखती हैं। और करीना भी सोहा को बहुत पसंद करती हैं क्‍योंकि सोहा बिलकुल सैफ जैसी हैं। 

nanad bhabhi jodis of bollywood who are not onlt nand bhabhi but also close friends   ()

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और श्‍वेता नंदा 

बॉलीवुड की दूसरी सबसे फेमस नंद भाभी की जोड़ी में ऐश्‍वर्या और श्‍वेता का नाम आता है। दोनों कई बार एक साथ एक ही ईवेंट पर देखा गया है। छुट्टियां बिताने की बात आती है,तब भी दोनों को एक दूसरे के साथ कई बार देखा गया है। वैसे ऐश्‍वर्या ने कभी भी श्‍वेता को लेकर मीडिया में न तो तारीफ की है और न ही बुराई मगर श्‍वेता से जब भी ऐश्‍वर्या के बारे में पूछा जाता है तो वह उनकी तारीफ करती है। एक टॉक शो में श्‍वेता ने कहा था कि, 'अपने भाई के लिए मुझे ऐश्‍वर्या से अच्‍छी लड़की और कोई नहीं समझ आती । उन दोनो को साथ में खुश देख कर मुझे खुशी होती है। मैं ऐश्‍वर्या की पेरेंटिंग स्किल्‍स से भी बहुत खुश हूं। मैं देखती हूं की आराध्‍या इस उम्र में वो सब कुछ कर लेती है, जो मेरे बच्‍चों ने बड़े होकर सीखा था। '

nanad bhabhi jodis of bollywood who are not onlt nand bhabhi but also close friends   ()

मलाइका अरोड़ा और अरपिता खान 

भले ही मलाइका अरबाज से अलग हो चुकि हैं मगर खान परिवार से आज भी उन्‍हें बहुत प्‍यार मिलता है। खासतौर पर उनकी नंद अरपिता उनकी बेस्‍टफ्रेंड जैसी ही है। मलाइका का एक गर्ल गैंग है और इस गैंग में अरपिता भी शामिल हैं। दोनों नंद भाभी को कई कार्यक्रमों में एक साथ देखा गया है। बीते दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका के अफेयर की खबरें भी आई थीं मगर उसके बाद भी दोनों के रिश्‍तों में कुछ भी असर नहीं पड़ा। दोनों आज भी एक दूसरे की अच्‍छी दोस्‍त हैं।

nanad bhabhi jodis of bollywood who are not onlt nand bhabhi but also close friends   ()

सोनाक्षी सिन्‍हा और तरुणा अग्रवाल 

बेशक सोनाक्षी की भाभी तरुणा उतनी फेमस न हो जितनी कि दूसरी बॉलीवुड नंद भाभी की जोड़ी हैं। मगर सोनाक्षी अपनी भाभी को अपने भाइयों से भी ज्‍यादा प्‍यार करती हैं और उन्‍हें अपनी बहन की तरह हर जगह अपने साथ लेकर जाती हैं। सोनाक्षी अपनी भाभी को प्‍यार से तरु तरु कहती हैं।

nanad bhabhi jodis of bollywood who are not onlt nand bhabhi but also close friends   () 

रानी मुखर्जी और ज्‍योति मुखर्जी 

रानी मुखर्जी जितनी अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं उतनी ही अच्‍छी बहन और नंद भी हैं। रानी और उनकी भाभी ज्‍योति एक दूसरे के बहुत क्‍लोज हैं। इसकी बड़ी वजह है कि रानी अपनी भाभी और उनके बच्‍चों से बहुत प्‍यार करती हैं। रानी ने अपनी भाभी और उनके बच्‍चों को एक अच्‍छी लाइफ देने के लिए ही बहुत दिन तक शादी भी नहीं की थी। क्‍योंकि रानी के भाइया फैमिली को ज्‍यादा सपोर्ट नहीं करते हैं इसलिए रानी को ही फैमिली की जिम्‍मेदारियां उठानी पड़ीं। रानी हमेशा अपनी भाभी को सपोर्ट करती हैं और उन्‍हें कोई भी दिक्‍कत न हो इस बात का ख्‍याल रखती हैं। 

nanad bhabhi jodis of bollywood who are not onlt nand bhabhi but also close friends   ()

नीतू सिंह और रीमा जैन 

बॉलीवुड की सबसे पुरानी यह नंद भाभी की जोड़ी एक मिसाल है। दोनों ही एक दूसरे की फैन हैं और फ्रीक्‍वेंटली एक दूसरे ईवेंट्स में मिलती रहती हैं। जहां नीतू को रीमा इसलिए पसंद हैं क्‍योंकि वह खुशदिल स्‍वभाव की हैं वहीं रीमा को नीतू का हर वक्‍त एक्टिव रहना और कुछ नया करते रहना बहुत पसंद आता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।