herzindagi
nafisa ali birthday in hindi

बर्थडे स्‍पेशल: एक्ट्रेस नफीसा अली और पूर्व मिस इंडिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें

वर्ष 1976 में मिस इंडिया का ख़िताब जितने वाली नफीसा अली अपने दौर की सबसे खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-01-18, 08:38 IST

अगर आपने फिल्म मेज़र साब देखा होगा तो उस फिल्म के एक किरदार से ज़रूर वाकिफ होंगे। इस फिल्म में एक महिला ने आर्मी बेस कैंप में डॉक्टर का रोल निभाया था। वो महिला कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इण्डिया नफीसा अली थीं। एक्ट्रेस नफीसा अली आज 65 साल की हो गई है क्योंकि आज उनका 65 वा बर्थडे हैं। बहुत कम फिल्मों में अभिनय करने के बाद भी नफीसा अली बॉलीवुड में एक जानी-मानी अभिनेत्री मानी जाती हैं। उन्होंने अभिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे अभिनेता के साथ कम किया है-

इसे भी पढ़ें:Unseen pictures: देखें शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की खूबसूरत तस्वीरें

nafisa ali unseen pictures bollywood actress miss india inside

एक्ट्रेस नफीसा अली का जन्म 18 जनवरी 1957 को भारत के राज्य कोलकाता के एक शहर में हुआ। नसिफ अली अपने लाइफ में एक नेशनल स्विमिंग चैंपियन भी रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेसनफीसा अली ने वर्ष 1976 को मिस इंडिया का ख़िताब भी अपने नाम किया। उस समय पुरे भारत में उन्हें सबसे खूबसूरत महिला के तौर पर जाना जाता था। नफीसा अली अपने शुरूआती लाइफ में हमेशा से बहुत एक्टिव रही है।

nafisa ali unseen pictures bollywood actress miss india inside

अपने फ़िल्मी करियर से पहले ही नफीसा अली ने आर.एस. सोढ़ी से शादी के बंधन में बंध गई। आपके जानकारी के लिए बता दे कि एक्ट्रेस नासिफा के पति आर.एस. सोढ़ी भारतीय सेना में एक प्रमुख सेना अधिकारी थे जो अब नौकरी से सेवानिवृत यानि Retired हो चुके हैं। अब वो अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं।

View this post on Instagram

Found this in my box - I was 19 years and loved photography ( taken by Dad )don’t miss my Gogo dark glasses !

A post shared by nafisa ali sodhi (@nafisaalisodhi) onAug 23, 2018 at 12:06am PDT

वही अगर उनकी फ़िल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने फिल्म के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चनके साथ अपनी पहली फिल्म की शुरुआत किया। इस फिल्म में वो एक आर्मी डॉक्टर के किरदार में थी। वही इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाली बेन्द्री भी थी। ये फिल्म वर्ष 1998 में आया था। मंज़र साहब फिल्म उस समय एक सुपर हिट मूवी थी।

nafisa ali unseen pictures bollywood actress miss india inside

एक्ट्रेस नफीसा अली ने अपने लाइफ में बहुत ही कम फिल्मों में काम किया है लेकिन, जिस भी फिल्मों में कम किया है वो फिल्म उनके लिए बेहद ही खास रही है। उन्होंने फिल्म ये जिंदगी का सफ़र, बेवफा, लाइफ इन मेट्रो जैसे फिल्मों में काम किया है। वो लाइफ इन मेट्रो में शिल्पा शेट्टी के साथ देखि गई थी।

अगर हम उनके पर्सनल लाइफ की बात करे तो, उनके लाइफ में एक समय ऐसा आया था जहां सभी ने उनका जिन्दा बचने की उम्मीद छोड़ दिया था। क्योंकि उन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर हुआ था। हालांकि वो इस बीमारी से कई साल बाद सही हो गई और आज एकदम सेहतमंद है।

View this post on Instagram

I was a gawky 14 years old and wanted my Dad to do my portrait as he photographed models ... so my Mum did my make up and I posed like Jacqueline Basset . #memories

A post shared by nafisa ali sodhi (@nafisaalisodhi) onDec 11, 2016 at 5:23am PST

इसे भी पढ़ें:वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख ने "द हिट गर्ल" Book लॉन्च में जिक्र किया क्यों रही सिंगल

नासिफा अली ने जितने भी बॉलीवुड के फिल्मों काम किया वो बेहद ही आकर्षित करने वाला किरदार रहा है। वो हमेशा अपने फ़िल्मी लाइफ और पर्सनल लाइफ में एक्टिव रही है। नासिफा अली एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है जो समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठती है।

nafisa ali unseen pictures bollywood actress miss india inside

नफीसा अली और आर.एस. सोढ़ी के फैमिली मेम्बर की बात करे तो इन दोनों से एक बेटा अजित सोढ़ी और दो बेटी अरमान सोढ़ी और पिया सोढ़ी है। कुछ साल पहले ही बेटी पिया सोढ़ी की शादी हुई है।

क्या आपको यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पढ़कर कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।