एक कहावत है, दो प्यार करने वाले सारी मुसीबतों को पीछे छोड़कर अपने चाहने वाले तक पहुंच ही जाते हैं। लेकिन कोरोना काल में सारी कहावतें सिर्फ किताबों तक ही सीमित रह गई हैं। इसी बीच मुंबई के एक युवक ने लॉकडाउन के बीच अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की इच्छा जताते हुए मुंबई पुलिस को एक ट्वीट किया। जानें क्या ख़ास है उस ट्वीट में और कैसा था मुंबई पुलिस का जवाब।
किसने किया मुंबई पुलिस को ट्वीट
कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर पूरे महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। इसके लिए महाराष्ट्र में लॉक डाउन लगाया गया है और बेहद जरूरी काम को छोड़कर किसी भी काम के लिए बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है। इसी बीच एक ट्विटर उपयोगकर्ता, अश्विन विनोद ने मुंबई पुलिस को टैग किया और उनसे पूछा कि उन्हें बाहर जाने और अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपनी गाड़ी में किस तरह के स्टीकर की जरूरत है। वो अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं और उनसे मिलना चाहते हैं।
We understand it’s essential for you sir but unfortunately it doesn’t fall under our essentials or emergency categories!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 22, 2021
Distance makes the heart grow fonder & currently, you healthier
P.S. We wish you lifetime together. This is just a phase. #StayHomeStaySafehttps://t.co/5221kRAmHp
मुंबई पुलिस का जवाब
मुंबई पुलिस ने युवक विनोद के इस ट्वीट को नज़रअंदाज़ करने या इस पर कड़ा जवाब देने की बजाय बहुत अच्छे शब्दों में इसका जवाब दिया। जैसा कि सभी से आग्रह किया है कि वे महामारी के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए घर पर रहें, "हम इसे आपके लिए आवश्यक समझते हैं सर लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारी आवश्यक या आपातकालीन श्रेणियों के अंतर्गत या नहीं आता है!"
😊👏👏👏The human—and humorous—touch from our very own @MumbaiPolicehttps://t.co/8v6QvPFqnJ
— anand mahindra (@anandmahindra) April 22, 2021
#StayHomeStaySafe
मुंबई पुलिस ने युवक के ट्वीट के जवाब में इसका जवाब में #StayHomeStaySafe लेख कर भेजा है, साथ ही मुंबई पुलिस का कहना है कि ये टाइम घर पर सुरक्षित रहने का है।
Keeping the Sense of Humour Intact in Tough Times 👍🏼 @MumbaiPolice 😊 https://t.co/jk1wnFdLhG
— RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol) April 22, 2021
ट्वीट को किया सबने पसंद
पुलिस का ये जवाब ट्विटर यूजर्स को खूब पसंद आया, लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की। इस बीच ट्विटर पर और भी लोगों ने अपने दोस्तों से मिलने की परमिशन मांगी है।
इसे जरूर पढ़ें:नेत्रा कुमानन बनीं ओलंपिक में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला नौका चालक, जानें इनसे जुड़ी बातें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों