कास्टिंग काउच के खिलाफ न्यूड होकर किया था विरोध दर्ज, अब एमएए ने किया बैन

कुछ दिनों पहले साउथ की एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के खिलाफ न्यूड होकर विरोध दर्ज कराया था। इसी को लेकर एमएए ने उन्हें बैन कर दिया है। 

maa baned shree reddy main

कास्टिंग काउच को लेकर आए दिन रोज कोई ना कोई एक्ट्रेस बोलते रहती है। लेकिन हाल ही में साउथ की एक एक्ट्रेस ने अपने कपड़े उतार कर कास्टिंग काउच के खिलाफ विरोध दर्ज किया है। जिसके कारण मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उनकी सदस्ता पर बैन कर दी है।

बॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच के खिलाफ कई बॉलीवुड एक्ट्रेस बोल चुकी है जिसमें टिस्का चोपड़ा से लेकर राधिका आप्टे तक का नाम शामिल है। लेकिन इस तरह से कपड़े उतार कर विरोध दर्ज कराने का यह पहला मामला है। जिसके कारण इन्हें ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और लोग इनके कपड़े उतारने को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

श्री रेड्डी ने उतारे कपड़े

तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी ने सड़क पर कपड़े उतारकर कास्टिंग काउच का विरोध करते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। श्री रेड्डी ने बताया कि एक मशहूर फिल्म निर्माता के बेटे ने उन पर स्टूडियो में सेक्स करने के लिए दबाव बनाया था। जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था और फिल्म चैंबर में शिकायत की थी। लेकिन श्री रेड्डी ने फिल्म चैंबर पर भी कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। जिसके बाद ही उन्हें फिल्म चैंबर के ऑफिस के बाहर शोषण के विरोध में सड़क पर टॉपलेस होकर धरना देना पड़ा।

maa baned shree reddy inside

मूवी आर्ट‍िस्ट एसोसिएशन ने किया बैन

इनके कपड़े उतारने के स्टंट के बाद खबर आई है कि मूवी आर्ट‍िस्ट एसोसिएशन ने इन्हें बैन कर दिया है। इसका खुलासा भी खुद श्री रेड्डी ने ही किया था। एक्ट्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद मूवी आर्ट‍िस्ट एसोसिएशन ने बैन करने कर दिया है। एसोसिएशन ने दूसरे कलाकारों को भी एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करने की धमकी दी है।

श्री रेड्डी ने बताया- "मैं एक पीड़ित हूं, एक फिल्म निर्माता के बेटे ने स्टूडियो में मेरा इस्तेमाल किया। स्टूडियो सरकारी है जो कि उस लड़के को दिया गया है।" श्री रेड्डी ने सवाल उठाया कि "सरकार स्टूडियो क्यों दे रही है?" श्री रेड्डी ने आगे बताया- "वह मुझे स्टूडियो में ले जाया करता था और मेरे साथ सेक्स करता था।वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले एक शीर्ष निर्माता का बेटा है। वह मुझ पर सेक्स के लिए दबाव बनाता था। वह मुझे स्टूडियो आने के लिए कहता था और मैं कहती थी कि मैं केवल बात करने आऊंगी, न कि किसी सेक्सुअल एक्ट के लिए। लेकिन वहां पहुंचने के बाद वह मुझ पर सेक्स का दबाव बनाता था।"

maa baned shree reddy inside

स्टूडियो में होता है एक्ट्रेसेस का शोषण

श्री रेड्डी ने बताया कि स्टूडियो में नॉर्मली एक्ट्रेसेस का शोषण होता है। श्री रेड्डी ने आगे बताया- "सेक्स के लिए स्टूडियो सबसे सुरक्षित जगह होते हैं। बड़े निर्देशक, निर्माता और अभिनेता उन्हें जिस्मफरोशी के अड्डे की तरह इस्तेमाल करते हैं। वे रेड लाइट एरिया की तरह होते हैं। वे सबसे सुरक्षित जगह होते हैं क्योंकि कोई भी अंदर नहीं आएगा, पुलिस भी चेक नहीं करेगी और सरकार इसे बड़ा मुद्दा मानकर बात नहीं कर रही है।"

7 अप्रैल को उतारे थे कपड़े

बता दें कि श्री रेड्डी ने शनिवार 7 अप्रैल को कास्टिंग काउच के खिलाफ तेलुगू फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के बाहर कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन किया था। रेड्डी के इस प्रदर्शन की वजह फिल्म इंडस्ट्री में स्थानीय कलाकारों को पर्याप्त मौके नहीं देना था।

इस मसले पर मूवीज आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवाजी राजा ने कहा, वे एक्ट्रेस के इस तरह के काम से काफी दुखी हैं। राजा ने कहा, "हम हमेशा लोगों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं।"

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP