टीवी सीरियल की क्वीन 'एकता कपूर' हर साल दिवाली पार्टी रखती हैं, जिसमें टीवी सीरियल और बॉलीवुड एक्टर शामिल होते हैं। कोरोना के कारण एकता कपूर ने इस साल दिवाली पार्टी में कुछ करीबी लोगों को ही बुलाया था। इस दौरान सारी सावधानियां भी बरती गई थीं। दिवाली पार्टी में सभी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनते हैं और यहां भी सारे सेलिब्रिटी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे। इस दिवाली पार्टी में मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, हिना खान, मृणाल ठाकुर और करण पटेल भी शामिल थे। यहां हम आपको उन सभी सेलिब्रिटी के बारे में बताएंगे जो एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल थे।
मृणाल ठाकुर

टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में खुशबू का रोल निभाने वाली मृणाल ठाकुर भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल हुई थीं। मृणाल ने क्रीम और बर्गंडी कलर के बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी, जो दिवाली के लिए परफेक्ट आउटफिट लग रही थी। इसके साथ मृणाल ने डायमंड डिजाइन वाला चोकर नेकपीस पहना था और स्मोकी आईलुक व न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई थी।
उर्वशी ढोलकिया

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' को आखिर कौन नहीं जानता है? सबसे बेहतरीन रोल निभाने वाली कमोलिका यानि उर्वशी भी इस दिवाली पार्टी में शामिल हुई थीं। उर्वशी ने ग्रे कलर का ट्रेडिशनल गाउन पहना था, जिसमें काफी सुंदर प्रिंट था। ब्राउन कलर के क्लच और सिल्वर इयरिंग के साथ उर्वशी दिवाली पार्टी में परफेक्ट दिखाई दे रही थीं।
इसे जरूर पढें:करीना कपूर की तरह आप भी प्रेग्नेंसी लुक को बनाएं स्टाइलिश, एक्ट्रेस से लें फैशन टिप्स
मौनी रॉय

मौनी रॉय ने मशहूर टीवी सीरियल 'महादेव' और 'नागिन-3' में अपना बेहतरीन किरदार निभाया था। इसी कारण से कई बॉलीवुड फिल्मों में भी मौनी रॉय को खूब पसंद किया गया था। एकता कपूर की दिवाली पार्टी 2020 में मौनी रॉय सबसे अलग अंदाज में नजर आई थीं। मौनी ने ऑफ-व्हाइट कलर के लहंगे के साथ गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पेयर किया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था। हैवी मांग टीका और नेकपीस के साथ मौनी ने अपने दिवाली लुक को पूरा किया था।
अनिता हस्सनंदनी

अनिता हस्सनंदनी इस दिवाली पार्टी में अपने पति रोहित रेड्डी के साथ नजर आई थीं। गोल्डन कलर के प्लाजो और कुर्ती के साथ अनिता हस्सनंदनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अनिता ने सिंपल बन हेयरस्टाइल और लॉन्ग इयरिंग के साथ गोल्डन कलर का हैंडबेग कैरी किया था। रोहित रेड्डी ने ब्लैक कलर का कुर्ता-पजामा और जूती पहनी थीं और दोनों साथ में परफेक्ट नजर आ रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें:ऑनलाइन डेटिंग से बढ़ रहा है तनाव तो अब लें इससे एक ब्रेक
करिश्मा तन्ना

एकता कपूरकी दिवाली पार्टी में करिश्मा तन्ना अपनी मां के साथ आई थीं। उन्होंने पिंक लहंगा पहना था जिसमें गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी थी। इसके साथ करिश्मा ने वी नेक डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी किया था। करिश्मा ने ग्रीन और गोल्डन कलर के इयरिंग व नेकपीस पहने थे, जो उनके ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर रहे थे।
हिना खान

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की-2' में कमाल की एक्टिंग करने वाली हिना खान भी एकता की पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्होंने व्हाइट कलर की कुर्ती और प्लाजो पहने थे, जो दिखने में काफी नया लुक दे रहे थे। सिल्वर कलर के नेकपीस और इयरिंग के साथ हिना खान बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं। दिवाली पार्टी के लिए हिना खान का यह लुक बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा था।
अंकिता भार्गव और करण पटेल

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के लीड एक्टर करण पटेल भी अपनी पत्नी अंकिता के साथ इस पार्टी में आए थे। करण पटेल ने प्रिंटिड कुर्ता-पजामा पहना था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। अंकिता ने भी ब्लैक कलर का सूट पहना था, जिसके साथ गोल्डन कलर का नेकपीस बेहद अच्छा दिख रहा था।
शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी कांची कौल के साथ आए थे। शब्बीर ने कई टीवी सीरियल किए हैं और 'कुमकुम भाग्य' में लीड एक्टर थे। लाइट ब्लू और व्हाइट एंब्रॉयडरी वाले कुर्ते में शब्बीर हैंडसम दिख रहे थे। उनकी पत्नी कांची ने ब्लैक कलर का सूट पहना था, जिसमें हैवी सिल्वर वर्क था।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit:Pallav Paliwal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों