herzindagi
mothers day beautiful messages

Mother's Day 2021: अपनी प्यारी मां को इन खूबसूरत मैसेजेस से विश करें मदर्स डे

इस मदर्स डे पर अपनी प्यारी मां को कुछ बेहतरीन संदेश भेजना चाहती हैं, तो इन प्यार भरे मैसेजेस को आप भी जरूर भेजें।  
Editorial
Updated:- 2021-05-03, 17:53 IST

मदर्स डे! इन दो शब्दों के अंदर पूरी दुनिया मौजूद है। मां के बिना परिवार ऐसा लगता है मानों परिवार में से एक कीमती हीरा गायब है, जिकसी कीमत कोई नहीं लगा सकता है। वो दिन-रात अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की हर ख्वाहिशों का ख्याल रखती है। ऐसे में किसी भी इंसान के लिए मदर्स डे बहुत मायने रखता है। हर साल मई के दूसरे संडे के दिन मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 9 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इस खास दिन को मां के प्रति अपने प्यार को बयां करने के लिए स्पेशल गिफ्ट, फेवरेट खाना या कुछ बेहतरीन समय बिताते हैं। लेकिन, कई लोग है इस महामारी में भी मां से दूर है। ऐसे में अपनी प्यारी मां को स्‍पेशल मैसेज के द्वारा मदर्स डे विश करना चाहते हैं तो इन संदेशों को भेज सकते हैं।

1-तुम्हारे रहते जीवन में कोई गम नहीं होता

दुनिया साथ दे ना दे,

पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

हैप्पी मदर्स डे मां

mothers day beautiful facebook status inisde

2-हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी,

लेकिन, सालों साल देखा है मां को

उसके चेहरे पर न थकावट देखी,

ना कभी ममता में मिलावट देखी।

हैप्पी मदर्स डे

3-तेरे ही आंचल में निकला बचपन,

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन।

कहने को तो मां सब कहते हैं,

पर मेरे लिए तू है भगवान।

हैप्पी मदर्स डे डियर मां

mothers day messages whatsapp facebook status in

4-घेर लेने को मुझे जब भी बलाए आ गईं,

ढाल बन कर सामने मां तेरी की दुआए आ गईं!

हैप्पी मदर्स डे

5-मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओं,

थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओं,

उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,

एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ

हैप्पी मदर्स डे मां

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड के ये मॉम्‍स बच्‍चों को कैसे सिखाती हैं गुड हैबिट्स, आप भी लें लेसेंस

mothers day messages whatsapp facebook status inside

6-एक हस्ती है जो जान है मेरी,

जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,

रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,

क्यूंकि, वो और नहीं कोई मां है मेरी!

हैप्पी मदर्स डे

7-पूछता है जब कोई मुझसे कि

दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहां..?

मुस्कुरा देता हूं मैं..

और याद आ जाती है 'मां'

Happy Mother’s Day

इसे भी पढ़ें:Mother's Day-2021: माधुरी दीक्षित से लेकर करीना कपूर तक बॉलीवुड की इन 5 वर्किंग मदर्स से सीखें बच्‍चों के साथ वक्‍त बिताने के अनोखे अंदाज


mothers day beautiful whatsapp facebook status inside

8-मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव मां

तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान मां!

हैप्पी मदर्स डे डियर मां

9-रुके तो चांद जैसी है,

चले तो हवाओं जैसी है,

वह मां ही है

जो धूप में भी लगती हैं छांव जैसी!

हैप्पी मदर्स डे

mothers day beautiful whatsapp status inside

10-मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमें

लेकिन, मां की दुआओं में असर बहुत है!

Happy Mother’s Day

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।