herzindagi
mothers day message main

Mother's Day 2020 Wishes, Greetings: मां को इन स्‍पेशल मैसेजेस से विश करें मदर्स डे

Mothers Day 2020 Wishes: इस मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को स्‍पेशल फील कराने के लिए ये प्‍यार भरे मैसेजेस आप भी जरूर करें। 
Editorial
Updated:- 2020-05-10, 12:02 IST

मई के दूसरे संडे को हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 10 मई को यानि आज मनाया जा रहा है। सभी के जीवन में भी मां सबसे ज्यादा मायने रखती हैं क्‍योंकि वह हमेशा अपने बच्चों की हर जरूरत और ख्वाहिशों का ख्याल रखती है और बदले में कभी कुछ नहीं मांगती। ये दिन दुनिया की सभी मांओं को समर्पित होता है। मदर्स डे का दिन मां के प्रति अपने प्यार को बयां करने का होता है। इसलिए सभी इस दिन को अलग और अनोखे तरीके से मनाकर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं। स्पेशल फील कराने के लिए सभी कुछ न कुछ क्रिएटिव करते हैं, कोई अपनी मां को गिफ्ट देता है तो कोई मां का फेवरेट खाना बनाता है, तो कुछ अपनी मां के साथ बिताते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी मां से दूर हैं। ऐसे में वह अपनी मां को स्‍पेशल मैसेज से विश कर सकते हैं। 

जी हां मां हमारे लिए भगवान से मिला सबसे बेहतरीन तोहफा होती हैं। उनके इस स्‍पेशल डे पर उन्‍हें खास फील कराने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ मैसेज के बारे में जिन्हें आप अपनी मां को भेजकर उन्हें हैप्पी मदर्स डे विश कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Mother's Day क्या आपकी मम्मी भी कपड़े पहनने पर ऐसे ही रोक टोक लगाती हैं?

mothers day message inside

Mother's Day Wishes

  • मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
  • ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
  • रब हर एक मां को सलामत रखना, 
  • वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा!
  • हैप्‍पी मदर्स डे 

 mothers day message inside

  • हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
  • हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
  • हजारों बूंदें चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
  • पर 'मां' अकेली ही काफी है,
  • बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
  • हैप्‍पी मदर्स डे 

Mother's Day 2020:पर अपनी मां के लिए बनाएं बादाम ब्रेड लड्डू

mothers day message inside  

  • मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,
  • तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत, 
  • और तेरा आंसू ही मेरी कमजोरी है,
  • तू कभी नाराज ना होना मुझसे, 
  • क्योंकि जिंदगी जीने के लिए,
  • एक तू ही जरूरी है।
  • हैप्‍पी मदर्स डे 

mothers day message inside  

  • कौन-सी है वो चीज जो यहां नहीं मिलती,
  • सब कुछ मिल जाता है लेकिन 'मां' नहीं मिलती,
  • मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
  • खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती।
  • हैप्‍पी मदर्स डे 

प्यारी मां, जिम्मेदारियां निभाएं लेकिन खुद को ना भूल जाएं

mothers day message inside  

Mother's Day Wishes

  • मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
  • तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, 
  • जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
  • मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है। 
  • हैप्‍पी मदर्स डे 

इसे जरूर पढ़ें: किचन में मौजूद सामान से 3 स्टेप्स में करें हेयर स्पा, इस Mother's Day अपनी मां को ऐसे करें पैंपर

 

 

  • हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी,
  • लेकिन सालों साल देखा है मां को,
  • उसके चेहरे पर न थकावट देखी, 
  • ना ममता में मिलावट देखी। 
  • हैप्‍पी मदर्स डे 

 

तो देर किस बात की आप भी मदर्स डे के मौके पर इन प्‍यार भरे मैसेजेस के साथ स्‍पेशल फील कराएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।  

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।