घर की सफाई वो काम होता है जिससे सभी बचना भी चाहते हैं और इसे किए बिना काम भी नहीं होता है। अगर आप बात करें घर की सफाई की तो उसका हर कोना साफ करना बहुत बड़ा टास्क होता है। कई लोगों की तो ये शिकायत होती है कि वो कितना भी काम कर लें, लेकिन घर फैला हुआ ही दिखता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। पहला तो ये कि सामान ऑर्गेनाइजेशन का तरीका ठीक नहीं है, दूसरा ये कि घर में बहुत ज्यादा धूल-मिट्टी आती है और तीसरा ये कि आप जो चीज़ जहां से उठाते हैं वह वहां नहीं रखते हैं।
ये सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन यकीन मानिए घर की सफाई (Home Cleaning Tips) में ऑर्गेनाइजेशन भी बहुत जरूरी होता है और अगर आप सही तरह से घर को ऑर्गेनाइज नहीं रखते हैं, टेबल या किचन काउंटर पर बहुत ज्यादा सामान एक साथ रखते हैं। बंद अलमारियों का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका घर फैला हुआ दिखेगा। तो चलिए बात करते हैं कुछ आसान हैक्स की जो सफाई और घर को जमाते वक्त आपका समय बचाएंगे।
अगर आपको समस्या धूल की नहीं है बल्कि आपका घर ज्यादा फैला हुआ दिखता है इसलिए समस्या है तो आप ऐसी टिप्स अपना सकती हैं जो घर की सफाई को और आसान बना देंगी।
अपना बाथरूम नहाने के तुरंत बाद ही डिक्लटर कर लें। सामान हमेशा वहीं रखें जहां से उठाया है। बाथरूम ड्रेन को उसी समय साफ कर लें। ऐसा करने से आपके बाथरूम की सफाई आसानी से हो जाएगी। एक साथ उसे करने बैठेंगे तो समय ज्यादा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में बहुत मुश्किल लगता है किचन का काम तो इन 7 हैक्स से बनाएं इसे आसान
अगर आप सब कुछ एक साथ प्लेटफॉर्म में रखकर कुकिंग करती हैं तो सब वापस रखने में भी समय लगेगा। पूरा खाना बनाने के बाद किचन को समेटने में टाइम लग सकता है। उसकी जगह आप खाना बनाते-बनाते ही किचन का सामान अपनी-अपनी जगह पर रख दें।
अगर आप टेबल टॉप पर ज्यादा सामान रखने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसा न करें। ऐसा करने से वो एरिया ज्यादा फैला हुआ दिखेगा। ऐसी जगहें जो खुली दिखती हैं उनमें आपको ज्यादा सामान नहीं रखना चाहिए, टेबल टॉप, खुली हुई अलमारियां, किचन काउंटर आदि पर सामान कम रखें। ऐसे में घर फैला हुआ नहीं दिखेगा।
अगर आप बेडशीट और सोफा कवर, टेबल कवर आदि को ऐसे ही छोड़ देते हैं तो घर फैला हुआ दिखेगा। घर की कुछ चीज़ें हमेशा सेट करनी चाहिए जैसे बेड हमेशा जमा हुआ दिखना चाहिए, पर्दे खोलकर रखने की कोशिश करें हमेशा इन्हें बंद न रखें। धूप और हवा घर में आती रहनी चाहिए। अगर ये नहीं आएगी तो घर को आप कितना भी साफ कर लें उतनी एनर्जी नहीं दिखेगी जितनी दिखनी चाहिए।
अगर आपके घर में समस्या सफाई की है यानी आपके घर में धूल बार-बार आ जाती है, घर के कई कोने साफ नहीं दिखते हैं तो ये हैक्स काम के साबित हो सकते हैं।
कई लोगों की आदत होती है कि वो सिर्फ वैक्यूम क्लीनर का ही इस्तेमाल करते हैं और डस्टिंग का महत्व नहीं समझते हैं। ये सही नहीं है और आपको डस्टिंग की जरूरत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करने से पहले भी आप माइक्रोफाइबर कपड़े से थोड़ी डस्टिंग कर लें। इससे आपको मदद मिलेगी।
ऑलिव ऑयल किसी भी जगह से जिद्दी दाग निकालने के काम आ सकता है। जैसे ग्रीस आदि के काले दाग लगे हुए हों तो उनके ऊपर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल और बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर कपड़े से पोंछ दें। ये काफी आसानी से साफ हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- झटपट छीलना हो लहसुन या क्रिस्पी बनानी हो भिंडी, आपके काम आएंगे ये 7 Quick किचन हैक्स
आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कांच की चीज़ों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें 5 मिनट के लिए सिरके में डुबो दें। ये कांच के ग्लास, प्लेट, कप आदि को साफ करने के लिए बहुत अच्छा तरीका साबित हो सकता है। ऐसा करने से इनमें मौजूद पानी के दाग, डिशवॉश सोप, खाने-पीने की चिकनाई आदि सब निकल जाएगा।
कई बार खारे पानी की वजह से बाथरूम के शावर का प्रेशर कम हो जाता है। इसके लिए आप अपने शावर हेड को आसानी से क्लीन कर सकती हैं। एक पॉलिथीन में पानी और सफेद सिरका भरें इसे शावर हेड पर बांध दें। इसे 1 घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर हटा दें। इसे कपड़े से पोंछ दें और आप पाएंगे कि शावर हेड ठीक से साफ भी हो गया है और साथ ही साथ पानी का प्रेशर भी बढ़ गया है।
आप एक ऐसा क्लीनिंग लिक्विड बना सकते हैं जिससे आप सारी चीज़ें साफ कर सकें। इसे किसी भी सरफेस पर, खिड़की साफ करने के लिए, दरवाजे साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या करें-
ये क्लीनर आप बनाकर अपने घर की सफाई आसानी से कर सकते हैं। ये छोटे-छोटे हैक्स भले ही आपको साधारण लगें, लेकिन यकीन मानिए ये बहुत काम के साबित हो सकते हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसा क्लीनिंग हैक हो तो उसे हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।