बॉलीवुड में हर साल 1000 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं। उनमें से कई फिल्में ऐसी होती जिनके बजट के चर्चे फिल्म की रिलीज से पहले ही शुरू हो जाते हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई जाने माने डायरेक्टर जो साल में 2 साल में एक फिल्म जनता के सामने लेकर आते हैं, उनकी कीमत सुनकर आप सभी दंग रह जाएंगे। इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी होती है, जिनके बजट में 25 से 30 कम बजट की फिल्में बनकर तैयार भी हो जाएं।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अब बॉलीवुड में बनी उन्हीं सबसे महंगी फिल्मों के बारे में। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बजट और स्टार कास्ट के बारे में।
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ आप में से कई लोगों ने देखी होगी। साल 2018 में आई इस फिल्म को साउथ और नॉर्थ दोनों की ऑडियंस ने ही बेहद पसंद किया। आपको बता दें कि ये फिल्म अभी तक की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार हैं।
इस फिल्म का बजट करीब 575 करोड़ का रहा, इतना ही नहीं इस फिल्म को करीब 15 भाषाओं में डब किया गया। फिल्म की कहानी कुदरत में आ रहे बदलावों के कारण पक्षियों की दुर्दशा के बारे में बताती है। फिल्म ने अपने पहले ही दिन में करीब 117.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म के इतने साल बाद भी इस बजट से ज्यादा की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
फिल्म ‘साहो’ की चर्चा इसके रिलीज के सालों पहले से ही शुरू हो गई थी। यह साउथ के एक्टर प्रभास की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी, जिस कारण फिल्म को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा था। इस फिल्म को खासकर इसके वीएफएक्स के लिए पसंद किया गया। जिसे देखकर आपको हॉलीवुड की फील आएगी।
बता दें कि इस फिल्म को बनाने में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत लगी है। फिल्म को काफी मिक्स रिस्पॉन्स मिला मगर इसके लोकेशन और लोकेशन को खूब सराहा गया। बता दें कि साल 2022 में प्रभास की फिल्म आदि पुरुष आ रही है, जिसका बजट करीब 500 रुपये का है मगर अभी हम इसे रिलीज फिल्मों में नहीं गिनते।
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म फिलिप मीडोज टेलर की नॉवल कन्फेशन ऑफ ए ठग पर आधारित है। हालांकि कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत गंदे रिव्युज दिए, जिसके बाद इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद भी यह फिल्म फ्लॉप हो गई। बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आते हैं। फिल्म को करीब 300 करोड़ के आसपास था, उस हिसाब से फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया पर यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार जरूर हो गई।
इसे भी पढ़ें-2021 में इन कपल्स ने अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल
फिल्म “बाहुबली 2’ 2015 में आई फिल्म बाहुबली द बिगनिंग का सीक्वल थी। बता दें कि पूरे 2 साल बाद इसका सीक्वल लोगों के सामने आया। लोग इस फिल्म के दोनों ही पार्ट्स को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। हमें उम्मीद है कि आपने यह फिल्म जरूर देखी होगी। बता दें कि इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ का था। जिसकी चर्चा कई महीनों तक फिल्मी गलियारों में होती रही। इस फिल्म को चार भाषाओं में डब किया गया है।
इसे भी पढ़ें-Happy Birthday Dharmendra : ऐसी थी बॉलीवुड के 'हीमैन' और 'ड्रीम गर्ल' की लव स्टोरी
यह फिल्म रिलीज के कई महीनों पहले से ही विवादों में घिरी थी, जिस कारण किसी ना किसी बात को लेकर यह चर्चा में ही रही। फिल्म की बात सिर्फ विवादों में ही नहीं बल्कि अपनी लागत को लेकर भी खूब चर्चित रही। बता दें कि इस फिल्म को बनाने में करीब 250 करोड़ रुपये की कीमत लगी है। बता दें कि इस फिल्म का अधिकतर पैसा इसके खूबसूरत सेट को बनाने में लगाया गया है।
सलमान भाई की फिल्मों का बजट तो वैसे भी काफी ज्यादा होता है। पर उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म को बनाने में करीब 200 करोड़ की लागत लगी है।
तो ये थी बॉलीवुड की वो कुछ फिल्में जो सबसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में गिनी जाती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी फिल्मी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- imdb.com and hotstar.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।