हर मां बाप को अपने बच्चे की चिंता होती है। यही वजह है कि डिजिटल इंडिया के माता-पिता बच्चे के फोन एडिक्शन को लेकर काफी परेशान रहते हैं। सच कहें तो आज के बच्चे डिजिटली काफी स्मार्ट हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें ट्रैप में फसाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी फोन एडिक्शन का शिकार है, तो इस बात पर ध्यान दें कि वो फोन पर क्या चलाता है। अगर उसके फोन में ये मोबाइल एप्लिकेशन हैं, तो आप सावधान हो जाए और उसे फोन से इस तरह के ऐप्लिकेशन हटाने के लिए समझाएं। आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में-
डेटिंग ऐप्स
आजकल टीवी पर डेटिंग ऐप्स के प्रचार देखने को मिलते हैं। कई बार बच्चे इन्हें देखकर आकर्षित होते हैं और ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चा टीन एजर है, तो आपको उसे इस ऐप के बारे में बताना चाहिए। ताकि वो बिना समझे-बूझे इस तरह के एडल्ट ऐप का इस्तेमाल न करे।
लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स
लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स दुनिया से कनेक्ट करने का अच्छा जरिया है। लेकिन बच्चों को इस तरह के ऐप्स का सही इस्तेमाल नहीं पता होता है।कई बार हैकर्स ऐसे अकाउंट की तलाश में होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्राइम से बचने के लिए बच्चे को लाइव कई लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स से दूर रखना चाहिए।
पेड़ गेमिंग ऐप्स
कई गेम्स ऐसे होते हैं, जिन्हें केवल पैसे देकर खेला जा सकता है। अगर आपके बच्चे को इस तरह के गेम्स की लत लग गई, तो वह हर हालत में पैसे अरेंज करके गेम खेलना चाहेगा। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां बच्चों ने मां के अकाउंट से गलती से लाखों रुपये निकाल लिए। इसलिए अगर आपके के पास वॉयलेंट या पेड गेमिंग ऐप्लीकेशन हैं, तो उसे गेमिंग एडिक्शन से दूर करें।
इसे भी पढ़ें- फोन आसपास ना होने पर बैचेन हो जाती हैं आप तो इस लत से कुछ इस तरह निकलें बाहर
एडल्ट ऐप्लीकेशन
ऐसे कई ऐप्लीकेशन्स हैं जिनमें एडल्ट कॉन्टेंट होते हैं। इस तरह के कॉन्टेंट बच्चों की उम्र और साइकोलॉजी के लिए बुरे साबित हो सकते हैं। अगर आपके बच्चे के फोन में इस तरह की चीजें नजर आती हैं, तो उसे तुरंत इस तरह की सामग्री से दूर करने की कोशिश करें।
UPI एक्सेस
18 साल से पहले बच्चे का खुद UPI एक्सेस रखना रिस्की हो सकता है। ऐसे में उनके वॉलेट में भले ही कितने पैसे हो लेकिन, उन्हें अपना UPI एक्सेस देना चाहिए। ताकि आप उनके खर्चों पर नजर रख सकें।
तो ये हैं कुछ ऐसे ऐप्स जिन्हें आपको अपने बच्चे से दूर रखना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों