फोन आज के समय में बस एक-दूसरे को कॉल करने का माध्यम नहीं रह गया है। बल्कि यह पहले से कहीं अधिक स्मार्ट हो गया है। कॉल करने के अलावा हम इससे मैसेज, वीडियो कॉल करना, कई वीडियोज देखना, गेम खेलना, सेल्फी क्लिक करना, सोशल मीडिया पर समय बिताना जैसे ढेरों काम कर सकते हैं और शायद यही कारण है कि कभी एक लग्जरी माना जाने वाला फोन पहले जरूरत बना और अब एक लत। आलम यह है कि कोई भी व्यक्ति बिना फोन के एक घंटा भी नहीं रह सकता। अगर उनका गलती से ना मिले तो वह बैचेन हो उठते हैं। इतना ही नहीं, फोन में चाहे कोई काम हो या ना हो, लेकिन फिर भी लोग उसके साथ घंटों बिताते हैं। जिसके कारण उनका काफी सारा समय यूं ही नष्ट हो जाता है। वहीं दूसरी ओर फोन की लत उनके शरीर व रिश्तों दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर इन फोन एडिक्शन को तोड़ें और अपनी जिन्दगी को स्क्रीन से बाहर जीने की कोशिश करें। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रभावी कदमों के बारे में बता रहे हैं-
नोटिफिकेशन करें ऑफ
हम सभी के फोन में नोटिफिकेशन बटन हमेशा ऑन होता है, हालांकि यह हमें फोन पर अपेक्षाकृत अधिक समय बिताने पर मजबूर करता है। दरअसल, जब आप किसी काम के बीच में होती हैं और अचानक नोटिफिकेशन आता है तो आप उसे चेक करती हैं। इतना ही नहीं, इसके बाद आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ओपन करने से लेकर अन्य कई काम करने लग जाती हैं और एक छोटा सा नोटिफिकेशन आपका महत्वपूर्ण समय कब खत्म कर देता है, आपको इसका पता ही नहीं चलता। इसलिए नोटिफिकेशन को हमेशा ऑफ ही रखें।
एप्स की लें मदद
सुनने में आपको यह शायद अजीब लगे कि अपने फोन से दूर रहने के लिए, आप अपने फोन का ही उपयोग कर रही हैं। लेकिन यह सच में बेहद काम आने वाला तरीका है। दरअसल, ऐसे कई ऐप उपलब्ध हैं जो आपके स्क्रीन समय को जाँचने में आपकी मदद करेंगे। इससे आपको सेल्फ चेक का मौका मिलेगा और आपके फोन के उपयोग को सीमित करने की पहल करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: वेडिंग फोटोग्राफी को स्टनिंग बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स
इसे बिस्तर के पास न रखें
अमूमन देर रात तक महिलाएं अपना फोन इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आप इस तरीके को अपनाएं। अपने फ़ोन को चार्ज करते समय इसे अपने बिस्तर के पास या ऐसी जगह पर ना रखें जहाँ यह आसानी से आपकी पहुंच में हो। ऐसा करने से आप बार-बार उठकर फोन यूज नहीं करना चाहेंगी और धीरे-धीरे फोन काफी देर तक देखने की आदत भी कम होगी। इसके अलावा, रात में आप फोन साइलेंट करके ही सोएं।
कुछ मत करो
जब भी हम फ्री होते हैं, तो सबसे पहले आप अपना फोन चेक करते हैं। लेकिन, अपने दिमाग और शरीर को विराम देने के लिए खाली समय में खाली बैठने और कुछ भी न करने की आदत विकसित करें। अगर आपके पास अतिरिक्त समय है तो भी आप फोन को हाथ में लेने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: धन हानि से बचने के लिए भूल से भी न करें इन 5 चीजों का दान
फोन को करें स्विच ऑफ
यह खुद को अनुशासित करने का एक कठिन कदम है, लेकिन अगर आप ऐसा करने में सक्षम हो जाती हैं तो इससे आप फोन एडिक्शन से खुद को दूर रख सकती हैं। इसके लिए आप दोपहर में एक-दो घंटे या रात में या फिर वीकेंड पर छुट्टी के दिन फोन को स्विच ऑफ करने की आदत विकसित करें। शुरूआत में यकीनन आपको थोड़ी बैचेनी होगी, लेकिन धीरे-धीरे फोन आपकी लत से एक जरूरत ही बन जाएगा।
हटाएं एप्स
यह तरीका भी फोन एडिक्शन को खत्म करता है। इसके लिए आप उन एप्स को अपने फोन में से डिलीट कर दें, जो आपका काफी सारा समय नष्ट कर देते हैं और वास्तव में आपको उनकी कोई जरूरत भी नहीं है। इसमें गेमिंग एप्स से लेकर वीडियो एप्स शामिल हो सकते हैं। इन एप्स में काफी वक्त यूं ही निकल जाता है। जब आप फोन हाथ में लेंगी और आपके पास उसमें करने के लिए कुछ नहीं होगा तो यकीनन एडिक्शन भी खुद ब खुद खत्म हो जाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों