Morpankhi Plant: हिन्दू धर्म और शास्त्र के अनुसार, ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से शुभता का आगमन होता है। इन्हीं में से एक है मोरपंखी का पौधा। मोरपंखी का पौधा मोर पंख की तरह ही सुंदर और प्रभावकारी माना जाता है। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने से सुख-शांति का वास बना रहता है और घर के सदस्यों को जीवन में बरकत मिलने लग जाती है।
मोरपंखी पौधा घर में लगाने के लाभ
- मोरपंखी को विद्या का पौधा भी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने से न सिर्फ बुद्धि में तीव्रता आती है बल्कि व्यक्ति को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलता है।

- मोरपंखी का पौधा घर में लाने से सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और नेगेटिव एनर्जी (नेगेटिव एनर्जी को हटाने के उपाय) को कम करने का काम करता है। इस पौधे के प्रभाव से व्यक्ति के मन में किसी भी प्रकार का भय भी दूर हो जाता है।
- मोरपंखी के पौधा का शुभ प्रभाव सबसे ज्यादा बच्चों पर देखने को मिलता है। इस पौधे के प्रभाव से बच्चों का दिमाग तेज चलने लगता है, उनका पढ़ाई में मन लगने लग जाता है और बच्चा हर परीक्षा में अवल भी आ सकता है।

- मोरपंखी का पौधा लगाने से आर्थिक तंगी (आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय) में सुधार होता है। कर्ज का बोझ दूर होने लगता है और घर में मां लक्ष्मी का वास भी स्थापित होने लगता है। यहां तक कि मोरपंखी के पौधे के शुभ प्रभाव से रुका हुआ धन भी वापस आ जाता है।
- मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने से ग्रह दोष में राहत मिलती है। मोरपंखी का पौधा खासतौर पर राहु दोष को कम करने का काम करता है। इस पौधे के सकारात्मक प्रभाव से राहु का बुरा असर कम होने लगता है।

- घर में मौजूद मोरपंखी का पौधा घर के लोगों को परेशानियों और गृह क्लेश से बचाता है साथ ही छोटे बच्चों की नजर दोष से भी रक्षा करता है। इस पौधे के घर में होने से किसी भी प्रकार का कलेश घर में उत्पन्न नहीं होता पाता है।
तो ये थे घर में मोरपंखी का पौधा लगाने के फायदे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Shutterstock, Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों