Laughing Buddha: फेंगशुई वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। माना जाता है कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है साथ ही घर की समस्याएं भी दूर होती चली जाती हैं।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें लाफिंग के 8 प्रकारों के विषय में बताया। हमारे एक्सपर्ट का कहना है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति 8 पोज में हैं और हर एक मूर्ति का महत्व अलग-अलग है और उससे मिलने वाले लाभ भी।
यूं तो लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में लाने से सकारात्मकता आती है लेकिन अलग-अलग प्रतिमाओं से अन्य लाभ भी व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देते हैं। तो चलिए बिना देरी किये जानते हैं लाफिंग बुद्धा की भिन्न-भिन्न मूर्तियों और उनसे मिलने वाले अद्भुत लाभों के बारे में।
- लेटे हुए लाफिंग बुद्धा: लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता का संचार बढ़ने लगता है।

- पैसों की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा: पैसों की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति आर्थिक संकट से निपटने के रास्ते खोलती है और व्यक्ति का अटका हुआ धन भी वापस आने के आसार बढ़ जाते हैं।
- हंसते हुए लाफिंग बुद्धा: लाफिंग बुद्धा की हंसती हुई प्रतिमा घर में सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि के लिए वास्तु उपाय) का वास लाती है और मन से हताशा को हटाने का काम करती है।
- मेटल की मूर्ति वाले लाफिंग बुद्धा: लाफिंग बुद्धा की मेटल वाली मूर्ति व्यक्ति के हुनर को निखारने का काम करती है और उसके मस्तिष्क को तीव्र बनाती है।

- ध्यान लगाए हुए लाफिंग बुद्धा: ध्यान वाली मूर्ति से मन की चंचलता काबू में आती है और व्यक्ति को सधी भाषा में बात करने या सधे हुए तरीके से काम करने का तरीका सिखाती है। साथ ही, काम के प्रति ईमानदारी का भी एहसास कराती है।
- नौका विहार करते लाफिंग बुद्धा: नाव चलाते हुए लाफिंग बुद्धा (क्यों रखी जाती है लाफिंग बुद्धा की मूर्ति)घर में लाने से रुके हुए काम बनने लगते हैं और इसके प्रभाव से समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है।
- सिक्कों और हाथ पंखे के साथ लाफिंग बुद्धा: लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति संपन्नता का सूचक मानी जाती है। इस मूर्ति के प्रभाव से व्यक्ति वैभवता से परिपूर्ण जीवन जीता है।

- वु-लु लिए हुए लाफिंग बुद्धा: लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति बीमारी को दूर भगाने या बीमारी उत्पन्न करने वाले दोषों को मिटाने का काम करती है।
तो ये थी लाफिंग बुद्धा की 12 मूर्तियां और उनसे मिलने वाले लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों