एक और एक्ट्रेस ने टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ा, जाने क्यों ?

सोनी सब का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया ने शो को छोड़ा दिया है  

monika bhadoriya quits taarak  mehta

टीवी सीरियल शो में एक्टर और एक्ट्रेस का आना और जाना हमेशा लगा रहता है लेकिन, कुछ ऐसे टीवी सीरियल है जिसमें एक्टर और एक्ट्रेस का होना ही सीरियल की पहचान होती है। जैसे बिग-बॉस में सलमान खान का होना ही बिग-बॉस की पहचान है। वैसे ही कॉमेडी विथ नाईट शो में कपिल शर्मा का होना ही इस शो की पहचान है। ऐसे कई शो है जिन्हें शो के नाम से कम लेकिन, आप और हम उसमें निभा रहे किरदारों के नाम से जानते हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी एक ऐसा शो है जिसके हर किरेदार से सभी वाकिफ होंगे।

बावरी भी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक जाना पहचाना किरदार है। जिन्होंने कुछ दिन पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल को छोड़ दिया है। एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया (बावरी के नाम से जनेजाने वाली) ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। तो चलिए इस शो को छोड़ने के पीछे की वजह जानने की कोशिस करते हैं।

इसे भी पढ़ें:Kasautii Zindagii Kay 2 के पार्थ समथान की पसंद हैं कोमोलिका, जानिए क्या है वजह

छोड़ने की वजह-

monika bhadoriya quits tv show taarak  mehta inside four

सब चैनल का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यहीं वजह वजह है की टीआरपी के मामले में यह शो हमेशा आगे रहता है। लेकिन, हाल में ही इस शो के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाली (बावरी) एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने अलविदा बोल दिया है। इसके पीछे पैसे ना बढ़ाने की बात सामने आई है। दरअसल, मेकर्स का कहना है कि मोनिका भदोरिया अपने किरेदार के लिए पहले से अधिक रूपए का डिमांड कर रही थी जिसके बाद उतना रूपए नहीं मिलने पर इस शो को छोड़ने का प्लान बनाया।

6 साल से किरदार

monika bhadoriya quits tv show taarak  mehta inside one

सब टीवी चैनल पर चलने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा टीवी शो है जिसमें व्यक्तिगत नामों से कम लेकिन, उस शो में निभा रहे किरेदार से अधिक जानते हैं। जैसे जेठा लाल, चम्पक चाचा, डॉक्टर हाथी,पोपट लाल। ये कुछ ऐसे ही कलाकार है जिन्हें हम इनके उप नाम से ही जानते हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मोनिका भदोरिया पिछले 6 साल से जुडी हुई थी। यहीं नहीं अपने करियर की टीवी शो शुरुआत भी इसी शो के माध्यम से किया था।

किस-किस ने अभी तक छोड़ा है-

monika bhadoriya quits tv show taarak  mehta inside three

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी शो के माध्यम से नाम कमाने वाले कुछ ऐसे और भी कलाकार रहे हैं जिन्होंने हालिया दिनों में इस सीरियल को अलविदा कहा है। इससे पहले टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गाँधी ने भी शो को छोड़ दिया है। भिड़े परिवार के बेटी का किरदर निभानी वाली निधि भानुशाली ने भी कुछ महीने इस शो को छोड़ दिया। वहीँ, दया का रोल निभाने वाली दिशा वकानी पिछले कई सालों से गायब है।

इसे भी पढ़ें:Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्‍या दयाबेन करेंगी सीरियल में वापसी, दिशा वकानी ने दिए संकेत

शो के बारे में-

monika bhadoriya quits tv show taarak  mehta inside two

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 28 July 2008 को अपना पहला एपिसोड सब चैनल पर लेकर आया था। तब किसी ने नहीं सोचा था की यह शो 11 साल का हो जायेगा और इसके दर्शक भी उतना ही प्यार देंगे। पिछले 11 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा सब चैलन का स्टार सीरियल बना हुआ है और इसकी टीआरपी हमेशा की तरह समान स्तर पर रहती है। इस सीरियल को पिछले साथ एक धक्का लगा जब डॉक्टर हाथी का किरदार निभा रहे 'कवि कुमार आजाद' का मौत हुआ था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP