हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। यह तिथि एक महीने में दो बार पड़ती है और पूरे साल में 24 एकादशी तिथियां होती हैं। ऐसा माना जाता है कि साल में पड़ने वाली प्रत्येक एकादशी तिथि अलग मायने रखती है और इनमें भिन्न तरीकों से पूजन का विधान है।
ऐसा माना जाता है कि किसी भी एकादशी तिथि में पूरी श्रद्धा भाव से विष्णु जी का पूजन करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। ऐसी मान्यता है इन सभी एकादशियों में वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व है। इस एकादशी के दिन विष्णु जी के मोहिनी अवतार का आगमन हुआ था इसी वजह से इस दिन विष्णु पूजन का विशेष महत्व है। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इस साल कब है मोहिनी एकादशी और इस दिन किस तरह से पूजन करना आपके लिए फलदायी हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: शनिश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण 2022: इन 3 राशियों के लिए भारी रहेगा आने वाला समय
शास्त्रों के अनुसार मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मोहिनी रूप का अवतरण हुआ था। इसकी कथा के अनुसार समुद्र मंथन के समय जब समुद्र से अमृत कलश निकला, तो देवताओं और असुरों में इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया कि राक्षसों और देवताओं के बीच अमृत का कलश कौन लेगा। अमृत कलश के सही विभाजन के लिए सभी देवताओं ने भगवान विष्णु से सहायता मांगी। ऐसे में अमृत कलश को राक्षसों से बचाने और देवताओं में समान रूप से वितरित करने हेतु भगवान विष्णु ने मोहिनी नामक एक सुंदर स्त्री के रूप अवतार लिया। इसके बाद सभी देवताओं ने विष्णु जी की सहायता से अमृत का सेवन किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये शुभ दिन वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी का ही था, इसलिए तभी से इस दिन को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाने लगा और इस दिन का विशेष महत्व माना जाने लगा।
इसे जरूर पढ़ें: Friday Special: आखिर क्यों हुआ था समुद्र मंथन? जानिए रोचक कहानी
पुराणों के अनुसार मोहिनी एकादशी का विशेष महत्व है और ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी तिथि के दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा पूरी श्रद्धा भाव से करता है उसे समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। मान्यता यह भी है कि मोहिनी अवतार की पूजा करने वाला व्यक्ति सभी जगह सफल होता है और उसे समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। यही नहीं इस एकादशी व्रत के दिन इसकी कथा सुनने से व्यक्ति को न जाने कितनी समस्याओं से छुटकारा मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस प्रकार मोहिनी एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के जीवन से सभी बाधाएं लगती हैं और उन्हें सभी पापों से मुक्ति भी मिलती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।