herzindagi
pocha lagane wala liquid kaise banaye

गलती से भी न फेंके नींबू का छिलका, इस तरह से तैयार करें पोछा लगाने वाला लिक्विड

हम सभी अक्सर नींबू का उपयोग करने के बाद उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नींबू का छिलका रस से कम फायदेमंद नहीं है। चलिए जानते हैं कैसे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-03, 12:03 IST

नींबू एक एंटीबैक्टीरियल और साइट्रिक एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ है। इसका इस्तेमाल हम सभी खाने के साथ-साथ औषधि के रूप में भी करते हैं। हम सभी सलाद के रूप में नींबू का इस्तेमाल अवश्य करते हैं  इसके रस से सलाद का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप नींबू के बेकार छिलके की मदद से घर पर कई प्रकार के क्लीनिंग प्रोडक्ट बना सकती हैं। जैसे कि आप इसके छिलके की मदद से आप बर्तनों को साफ कर सकते हैं। इसके अलावा घर में मौजूद सामानों की सफाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप नींबू के छिलके की मदद से फ्लोर क्लीनर बना सकती हैं। अगर सोच रही हैं कैसे तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बना सकती हैं फ्लोर क्लीनर

नींबू के छिलके की मदद से तैयार करें फ्लोर क्लीनर

 

farsh cleaner liquid

घर की फर्श को साफ करने के लिए हम सभी अलग-अलग फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं ताकि फर्श साफ और खुशबूदार बनी रहे। अगर आप भी फर्श को क्लीन और खुशबूदार रखना चाहती हैं तो बिना पैसे खर्च किए घर पर फ्लोर क्लीनर तैयार करें। इसे बनाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

इसे भी पढ़ें- Lemon Peel Reuse: नींबू के छिलके को पानी में उबालने से आपके कई काम हो सकते हैं आसान

  • नींबू के छिलके से फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले इन छिलकों को इकट्ठा कर लें।
  • अब इसे कड़ाही या पतीला में थोड़ा पानी डालकर नींबू के छिलके मिलाकर उबालें।
  • उबाल आने पर उसमें सेंधा नमक, सिरका और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं।
  • तीन से चार उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दें।

 गैस बंद करने के बाद इस लिक्विड को ठंडा होने के लिए 10 मिनट के छोड़ दें। ठंडा होने पर उसे छन्नी की मदद से छानते हुए एक बोतल में भरें। इसके बाद जब भी आप पोछा लगाएं तो इस क्लीनर को पानी में डालकर मिक्स करें। अब आप इस पानी की मदद से फ्लोर को साफ करें। यह क्लीनर फ्लोर पर मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी को खत्म करने का काम करेगा।

 इस तरीके से भी तैयार कर सकती हैं फ्लोर क्लीनर

floor cleaner liquid

नींबू के छिलके से फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए आप सबसे पहले इन छिलकों को इकट्ठा करें। अब इन छिलकों को मिक्सर में डालकर पाउडर तैयार करें। इसके बाद एक पतीले में पानी डालकर उसमें फिटकरी और नमक डालकर उबालें। उबाल आने के बाद इसमें पाउडर मिलाकर एक बोतल में छानकर रख लें। अब आप जब भी पोंछा लगाएं तब इसे पानी में मिक्स कर लें। इस पानी का पोंछा लगाने से आप फ्लोर को बैक्टीरिया फ्री बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट के दरवाजे को साफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik,Shutterstock

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।