herzindagi
madalasa sharma profile

ये हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा, जिसने रेप का आरोप लगे बॉयफ्रेंड को ही बना लिया अपना पति

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था और इस आरोप के बावजूद भी उनकी गर्लफ्रेंड मदालसा ने उनसे शादी कर ली है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-13, 16:37 IST

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय मिमोह चक्रवर्ती ने अपनी गर्लफ्रेंड मदालसा शर्मा से शादी कर ली है। मिमोह पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था और इस आरोप के बावजूद भी उनकी गर्लफ्रेंड मदालसा ने उनसे शादी कर ली है। 

मिथुन के बेटे मिमोह रेप के आरोप में फंसने के बाद दो दिनों की बेल पर थे और  इसी दौरान उन्होंने ऊटी में परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी गर्लफ्रेंड मदालसा के संग सात-फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शादी की खबर अपने फैन्स तक पहुंचाई थी। 

madalasa sharma profile

शादी को टालना पड़ा 

7 जुलाई को मिमोह और मदालसा की शादी होनी थी लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस से रेप केस में फंसने के बाद इस शादी को टालना पड़ा। इसी वजह से यह शादी 9 जुलाई को हुई। 

Read more: ना थीं मधुबाला जैसी आंखें और ना हेलेन जैसा फिगर तब भी लाखों दिलों पर किया इस एक्ट्रेस ने राज

मिमोह पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसे धोखा दिया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तब मिमोह ने उसे एक दवा दे दी जिससे उसका गर्भपात हो गया। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता ने उन्हें धमकी दी थी कि यदि उसने मिमोह से अपना रिश्ता जारी रखा तो उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।  

madalasa sharma  profile

मदालसा की फैमली 

मदालसा एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। शीला शर्मा जिनको आपने ‘नदिया के पार’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में देखा है। शीला शर्मा ने राइटर सुभाष शर्मा से शादी की थी और मदालसा इन्हीं की बेटी है। मदालसा के बारे में बता दें कि वो भी एक एक्ट्रेलस हैं और उन्होंने साउथ की कई फ़िल्मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर भी मदालसा बेहद सक्रिय रहती हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

Read more: ‘बालिका वधू’ में आनंदी बनीं तोरल शादी के 5 साल बाद ले रही हैं अपने पति से तलाक?

madalasa sharma  profile

मदालसा का करियर 

26 सितंबर 1991 को मुंबई में जन्मीं मदालसा की परवरिश भी यही हुई हैं और उन्होंथने मीठीबाई कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की है। मदालसा की माने तो वो हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं। उन्हें सिनेमा का ग्लैमर हमेशा से आकर्षित करता रहा है। मदालसा शर्मा ने साल 2011 में आई फिल्म 'एंजेल' से अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया था। उससे पहले वो साल 2009 में तेलुगू फिल्म ‘फिटिंग मास्टर’ और कन्नंड़ फ़िल्म ‘शोर्य’ में काम कर चुकी थीं। मदालसा कुछेक विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं जिनसे उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं ट्रेडिशनल और मॉडर्न हर लुक में मदालसा काफी कूल लगती हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।