herzindagi
toral rasputra divorce

‘बालिका वधू’ में आनंदी बनीं तोरल शादी के 5 साल बाद ले रही हैं अपने पति से तलाक?

‘बालिका वधू’ में आनंदी का रोल प्ले कर टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा ने सबका दिल जीता। अपनी एक्टिंग के चलत वो हमेशा चर्चा में रहीं लेकिन इस बार वो खबरों में तलाक की वजह से हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-11, 16:24 IST

‘बालिका वधू’ में आनंदी का रोल प्ले कर टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा ने सबका दिल जीता। अपनी एक्टिंग के चलत वो हमेशा चर्चा में रहीं लेकिन इस बार वो खबरों में तलाक की वजह से हैं। दरअसल ऐसी खबरें हैं कि तोरल ने अपने पति धवल से तलाक ले लिया है। तोरल और धवल की शादी को पांच साल हो गए थे। 

toral rasputra divorce

यहां आपको बता दें कि तोरल को सीरियल बालिका वधू में आनंदी के किरदार से फेम मिला था। एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के शो छोड़ देने के बाद तोरल ने ही आनंदी का किरदार निभाया था। तोरल के लिए काफी चैलेंजिंग था पर्दे पर इस मशहूर किरदार को निभाना लेकिन तोरल को एक आदर्श बहू और बेटी के रूप में जल्द ही दर्शकों ने अपना लिया था। 

Read more: सीरियल ‘कुमकुम’ की लीड एक्ट्रेस नहीं बचा पाईं अपना सिंदूर, अलग हो गई जूही और सचिन की राहें

toral rasputra divorce

तोरल की निजी जिंदगी 

ऐसा कहा जाता है कि साल 2012 में शादी रचा चुकीं तोरल की विवाहित जिंदगी में पहले से ही सब कुछ ठीक नहीं था। साल 2015 में ही उनके पति धवल के साथ अनबन होने के बाद तोरल अपने माता पिता के घर रहने लगी थीं। ऐसी खबरें थीं कि तोरल और उनके पति धवल के बीच हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होने लगा था। दोनों के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने अपना रिश्ता ही खत्म करने का फैसला ले लिया। 

toral rasputra divorce

शुरुआती दिनों में दोनों ने अपने इस रिश्ते को बचाने की कई कोशिशें कीं मगर वे अपने रिश्ते को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। आखिर में दोनों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला ले लिया। तोरल और धवल के तलाक के बाद ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे अच्छे दोस्त बने रहेंगे। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।