फ्रिज की सफाई करते समय कहीं आप तो नहीं करती हैं ये गलतियां

फ्रिज को साफ रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसे समय-समय पर साफ नहीं किया जाए, तो इससे बैक्टीरिया खाने में पहुंच सकते हैं। अगर सफाई न की जाए तो फ्रिज इतना गंदा हो जाता है कि बदबू आने लगती है। 

mistakes while cleaning fridge in hindi

रसोई में ऐसे कई एप्लाइंस होते हैं जिनकी साफ-सफाई बहुत जरूरी होती है। फ्रिज भी इनमें से एक है जिसकी सफाई समय-समय पर करना बहुत जरूरी है। कुछ लोगों का फ्रिज इतना गंदा हो जाता है कि बदबू आने लगती है और ऐसे फ्रिज में रखी चीजें भी जल्दी खराब होने लगती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि फ्रिज की सफाई करते समय आपको किन चीजों को नहीं करना चाहिए।

1)फ्रिज को साफ करते समय न रखें खाना अंदर

mistakes to avoid while cleaning your fridge

फ्रिज की सफाई करते वक्त सबसे पहले सारी सब्जियां और फल बाहर निकाल लें। अक्सर लोग फ्रिज को साफ करते समय सब्जियां और फल या फिर खाना ऐसे ही रखा रहने देते हैं। इससे फ्रिज को साफ करते समय बैक्टीरिया खाने में पहुंच सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप फ्रिज को साफ करते समय सारी सब्जियां और फल निकाल दें।

2)फ्रिज को साफ करने के तुरंत बाद फ्रिज को बंद न करें

फ्रिज को साफ करने के बाद फ्रिज को कुछ घंटे के लिए खुला रहने दें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो इससे फ्रिज को सूखने में अधिक टाइम लगता है और फ्रिज की सारी ट्रे भी सही से नहीं सूखती हैं जिससे मच्छर भी फ्रिज के अंदर पनपते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि फ्रिज में कभी भी खुला सामान न रखें क्योंकि खाने की चीजों को खोलकर रखने से पूरे फ्रिज में स्मेल भर जाती है, इसलिए खाने की चीजों को हमेशा ढककर रखें।

इसे भी पढ़ें: Refrigerator Cleaning Tips: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्‍यान

3)बार-बार गीले कपड़े का इस्तेमाल न करें

अगर आप फ्रिज को साफ करने के लिए बार-बार गीले कपड़े का इस्तेमाल करती हैं तो इससे फ्रिज की ट्रे जिनपर पॉलीथिन लगी हुई होती है वह खराब हो जाएगी। आप फ्रिज को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, विम जेल और सफेद सिरका डालकर एक घोल बना लें और बिल्कुल थोड़े से पानी में इसे स्प्रे बोतल में डालकर फ्रिज के अंदर स्प्रे कर दें उसके बाद साफ कपड़े से इसे साफ कर दें।(फ्रिज से आ रही बदबू एसे हटाएं)

ऐसा करने से फ्रिज जल्दी साफ भी हो जाता है और गीले कपड़े का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता है।इसे भी पढ़ें: फ्रिज साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

आपको यह गलतियां फ्रिज को साफ करते समय नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP